score Card

क्यों 2025 में भारतीयों ने 5201314 को बनाया Google का स्टार कीवर्ड? टॉप-5 में की एंट्री

Google हर वर्ष ‘Year in Search’ रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि लोगों ने पूरे साल किन बातों को सबसे ज्यादा खोजा. इस साल 5201314 नंबर खूब सर्च किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंटरनेट की दुनिया लगातार बदलती रहती है और हर साल कुछ नए शब्द, कोड और ट्रेंड लोगों की दिलचस्पी का कारण बनते हैं. साल 2025 में भी ऐसा ही देखने को मिला, जब Google की टॉप सर्च लिस्ट में एक अनोखा सात अंकों का नंबर 5201314 शामिल हो गया. खास बात यह है कि यह नंबर ‘Stampede’ और ‘Mayday’ जैसे गंभीर शब्दों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा, जिससे कई लोग चौंक गए कि आखिर एक नंबर में ऐसा क्या है कि वह पूरी दुनिया का ध्यान खींच रहा है.

Google हर वर्ष ‘Year in Search’ रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि लोगों ने पूरे साल किन बातों को सबसे ज्यादा खोजा. इसमें राजनीति से लेकर मनोरंजन, तकनीक से लेकर सामाजिक मुद्दों तक हर श्रेणी के प्रमुख ट्रेंड शामिल होते हैं. इस बार, एक तरफ तो युद्ध, संघर्ष, सीजफायर और सैन्य अभ्यास जैसे शब्द लगातार खोजे जाते रहे, वहीं दूसरी ओर 5201314 जैसे भावनात्मक नंबर ने भी खूब सर्च बटोरकर सबको हैरान किया.

5201314 आखिर है क्या?

पहली नजर में यह नंबर किसी पासवर्ड या कोड की तरह लग सकता है, लेकिन असल में यह एक चीनी इंटरनेट स्लैंग है, जिसका अर्थ है 'मैं तुम्हें पूरी जिंदगी प्यार करता/करती हूं.' डिजिटल संस्कृति में यह नंबर प्यार जताने का आधुनिक तरीका बन चुका है. चीन में बेहद लोकप्रिय यह कोड धीरे-धीरे सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया में फैल गया और अब भारत में भी युवाओं के बीच तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

नंबरों से इमोशंस व्यक्त करने का ट्रेंड

नंबरों के जरिए प्यार का इज़हार करना नया चलन नहीं है. भारत में भी युवाओं के बीच ‘123 = I Love You’ जैसे कोड काफी पहले से लोकप्रिय रहे हैं. इसी तरह 5201314 भी उसी डिजिटल लव लैंग्वेज का हिस्सा बन चुका है, जहां शब्दों की जगह अब नंबर भावनाओं का प्रतिनिधित्व करने लगे हैं.

5201314 की उत्पत्ति

इस नंबर की शुरुआत चीनी ऑनलाइन संस्कृति से हुई मानी जाती है. मंदारिन भाषा में 520 का उच्चारण wǒ ài nǐ जैसा सुनाई देता है, जिसका अर्थ है, मैं तुमसे प्यार करता हूं. वहीं 1314 का उच्चारण yī shēng yī shì जैसा लगता है, जिसका मतलब है, पूरी जिंदगी. जब इन दोनों को जोड़ा जाता है तो बनता है 5201314, मैं तुम्हें जीवनभर प्यार करता हूं.

ग्लोबल ट्रेंड कैसे बना?

सोशल मीडिया की ताकत ने इस नंबर को सीमाओं से परे पहुंचा दिया. रील्स, रिलेशनशिप पोस्ट, चैट्स और स्टेटस में इसके इस्तेमाल ने इसे युवाओं की डिजिटल भाषा का हिस्सा बना दिया. अब अगर कोई आपको 5201314 भेजे, तो समझ जाइए यह सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि जिंदगीभर के प्यार का इशारा है.

calender
08 December 2025, 07:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag