मैंने राज्यसभा में नोटिस देकर दिल्ली में प्रदूषण, बुलडोजर की कार्रवाई और अपराध पर चर्चा की मांग की है- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने वंदे मातरम् विवाद, इंडिगो संकट, यूपी में वोटरों के नाम कटने और दिल्ली के प्रदूषण व बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भाजपा पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटाने और पूंजीपतियों के हित साधने में लगी है.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ‘वंदे मातरम्’ की चर्चा से लेकर उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची, दिल्ली के प्रदूषण और इंडिगो एयरलाइन विवाद तक कई मुद्दों पर भाजपा को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने भाजपा पर इतिहास से लेकर वर्तमान तक, राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
संजय सिंह ने भाजपा पर लगाए आरोप
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा आज वंदे मातरम् की आड़ में खुद को देशभक्त बताने की कोशिश कर रही है, जबकि इसके नेताओं के पूर्वजों का इतिहास अंग्रेजों से करीबी संबंध रखने का रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आजादी के आंदोलन के दौर में इनके पुरखे क्रांतिकारियों की जासूसी करते थे. संजय सिंह ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने लंबे समय तक अपने मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया और एक समय तो तिरंगे को अशुभ तक कहा गया था. उनके अनुसार, वंदे मातरम् पर जोर देकर भाजपा अपने इतिहास के ‘अंधेरे अध्याय’ से ध्यान हटाना चाहती है.
इंडिगो एयरलाइन विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा को भारी भरकम चंदा देने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि इंडिगो से जुड़े हालिया संकट में सरकार की चुप्पी इसी वजह से है. उनका दावा है कि पार्टी ने एयरलाइन से करोड़ों का फंड लिया है और अब उसी का ‘इम्तिहान’ उतारा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इंडिगो पर अडानी समूह की नज़र है और प्रशिक्षण संस्थान में हिस्सेदारी लेने के पीछे भी ‘लाभ का खेल’ छिपा है.
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर नाम काटे जाने की खबर पर संजय सिंह ने फिर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने दो करोड़ वोट हटाए जाने की आशंका जताई थी, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में तीन करोड़ से अधिक नाम काटे जाने की बात सामने आ रही है. उनके मुताबिक, अगर इस तरह मतदाताओं को सूची से हटाया गया तो लोकतंत्र की विश्वसनीयता ही खत्म हो जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह ‘चुनावी इंजीनियरिंग’ है, जिसमें एक विधानसभा क्षेत्र में औसतन 70–75 हजार वोट प्रभावित हो सकते हैं.
दिल्ली प्रदूषण पर क्या बोले संजय सिंह?
दिल्ली की समस्याओं पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि राजधानी में बढ़ता प्रदूषण अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने संसद में नोटिस देकर इस विषय पर चर्चा की मांग की है. इसके साथ ही, उन्होंने बुलडोज़र कार्रवाई पर भी सवाल उठाए- खासकर पुराने मंदिरों और गरीबों के घरों को तोड़े जाने को लेकर. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध भी तेज़ी से बढ़ा है और सरकार इससे निपटने में नाकाम रही है.


