score Card

सूर्यकुमार की टी20 कप्तानी खतरे में? दादा ने गिल को नेतृत्व का सही दावेदार बताया

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि शुभमन गिल को तीनों प्रारूपों की कमान देनी चाहिए. गांगुली ने कहा कि लोग जल्दी सवाल उठा देते हैं, जबकि किसी भी कप्तान को परिपक्व होने के लिए समय दिया जाना चाहिए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट में नेतृत्व को लेकर चर्चाएं एक बार फिर तेज़ हो गई हैं. पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया की कप्तानी संरचना में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. मई 2024 में शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी और इसके बाद अक्टूबर में उन्हें वनडे टीम का कप्तान भी घोषित कर दिया गया. इससे पहले BCCI ने गिल को T20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया था, जिससे यह संकेत साफ मिलने लगा था कि रोहित शर्मा के बाद भविष्य में नेतृत्व की बागडोर उनके हाथों में जाने वाली है.

सूर्यकुमार यादव का बढ़िया रिकॉर्ड

T20 विश्व कप 2024 जीतने के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी. क्रिकेट जगत में माना जा रहा था कि हार्दिक पंड्या या जसप्रीत बुमराह अगले T20 कप्तान बन सकते हैं, लेकिन बोर्ड ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी सौंप दी. शुरू–शुरू में यह चयन सभी को सहज नहीं लगा, मगर SKY ने अपनी कप्तानी के दौरान टीम को शानदार सफलता दिलाई. उनके नेतृत्व में भारत ने अब तक 22 में से केवल 2 मुकाबलों में हार झेली है, जो किसी भी नए कप्तान के लिए उल्लेखनीय रिकॉर्ड माना जाता है.

इसके बावजूद, 2026 T20 विश्व कप नजदीक आते ही कप्तानी को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि शुभमन गिल को तीनों प्रारूपों की कमान देनी चाहिए. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर जिस तरह गिल ने युवा खिलाड़ियों को बिना रोहित और कोहली की मौजूदगी में संभाला, वह इस बात का संकेत है कि उनमें ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनने की पूरी क्षमता है. गांगुली ने कहा कि लोग जल्दी सवाल उठा देते हैं, जबकि किसी भी कप्तान को परिपक्व होने के लिए समय दिया जाना चाहिए.

T20 क्रिकेट में गिल की बल्लेबाजी प्रभावशाली नहीं 

हालांकि T20 क्रिकेट में गिल की बल्लेबाजी उतनी प्रभावशाली नहीं रही है, खासकर संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों की तुलना में. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें सबसे पहले पसंद किए जाने वाले ओपनर के रूप में बनाए रखा है, जो यह दर्शाता है कि बोर्ड लंबे समय में उन्हें बड़ा रोल देना चाहता है. ऐसे में माना जा रहा है कि जब भी BCCI सूर्यकुमार यादव से आगे बढ़ने का निर्णय लेगी, गिल स्वाभाविक रूप से T20 टीम की कप्तानी अपने हाथों में ले सकते हैं.

calender
07 December 2025, 05:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag