‘क्या आप अपने पेरेंट्स को सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे? रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील सवाल से फैंस हुए नाराज
यूट्यूब के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से भी जाना जाता है, अब एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में, उन्होंने समय रैना के शो India’s Got Latent में एक ऐसा सवाल पूछा, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

यूट्यूब के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जो ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से भी जाने जाते हैं, अब अपने एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं. रणवीर ने हाल ही में समय रैना के शो India’s Got Latent में एक ऐसा सवाल पूछा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया है. उनके इस बयान ने न केवल उनके फॉलोवर्स को हैरान किया बल्कि कई प्रमुख हस्तियों और यूजर्स ने इस पर कड़ी आलोचना भी की. चलिए जानते हैं कि आखिर इस बवाल की वजह क्या है.
विवादास्पद सवाल ने किया बवाल
समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से एक ऐसा सवाल पूछा जो अधिकांश दर्शकों को बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक लगा. रणवीर ने प्रतियोगी से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप एक बार इसमें शामिल हो जाएंगे और फिर हमेशा के लिए इसे बंद कर देंगे?" इस सवाल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लोग इसे न केवल अश्लील, बल्कि पूरी तरह से बेतुका भी मान रहे हैं.
नीलेश मिश्रा और केआरके का गुस्सा
रणवीर का यह वीडियो वायरल होते ही कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. प्रसिद्ध लेखक और गीतकार नीलेश मिश्रा ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, "आजकल कंटेंट की गुणवत्ता इतनी गिर गई है कि यह सिर्फ अश्लीलता और भद्देपन से भरा हुआ है." इसके अलावा, फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी इस सवाल को शर्मनाक बताते हुए गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने इसे पूरी तरह से असंवेदनशील और अनुचित करार दिया.
सोशल मीडिया पर शो के बंद होने की मांग
रणवीर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर StopIndiaGotLatent नाम से एक अभियान चलाया गया, जिसमें शो को बंद करने की मांग की जा रही है. कई यूजर्स ने इस सवाल को बेहद गलत और निंदनीय बताते हुए रणवीर अल्लाहबादिया को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, "वह एक नासमझ व्यक्ति हैं, जो कभी अपने माता-पिता के बारे में नहीं सोचते और ऐसी बेतुकी बातें करने से पहले अपनी सीमाओं को नहीं समझते."
रणवीर की चुप्पी और शो से वीडियो की डिलीटिंग
इस विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिसके कारण उनका यह बयान और भी चर्चा का विषय बन गया है. वहीं, समय रैना ने अपने चैनल से उस वीडियो को डिलीट कर दिया है, ताकि इस विवाद को और तूल न मिले. हालांकि, यह देखना बाकी है कि रणवीर इस पूरे मामले पर कब और कैसे प्रतिक्रिया देंगे.


