score Card

इंग्लैंड को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाहर हुआ यह धुरंधर, जानें क्या है वजह

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. युवा ऑलराउंडर जैकेब बेथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे वनडे में चार विकेट से हार के बाद इसकी पुष्टि की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेलेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. युवा ऑलराउंडर जैकेब बेथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे वनडे में चार विकेट से हार के बाद इसकी पुष्टि की. बटलर ने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएगा, यह उसके लिए वास्तव में निराशाजनक है क्योंकि पहले वनडे में उसने अच्छा प्रदर्शन किया था.  इसलिए यह निराशाजनक है कि उसे चोट के कारण बाहर होना पड़ रहा है.''

नागपुर में दिखाया शानदार खेल

बाएं हाथ के बल्लेबाज 21 वर्षीय बेथेल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में अर्धशतक बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया था, वह चोटिल होने के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे. इंग्लैंड ने उनके कवर के रूप में टॉम बैटन को टीम में शामिल किया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी तक करनी होगी. इंग्लैंड 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में अपना पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.

कब तक हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी टीम में बदलाव?

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में फेरबदल की आखिरी तारीख 12 फरवरी है. इसके बाद टूर्नामेंट के दौरान यदि कोई खिलाड़ी बाहर होता है, तो उसके रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की टेक्निकल टीम की मंजूरी लेनी होती है. जैकेब बेथेल की इंजरी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भी टेंशन बढ़ा दी है.

आरसीबी को झटका

आरसीबी ने बेथेल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी में 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. बेथेल एक अच्छे बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही वो गेंद से भी कमाल दिखाते हैं. बेथेल यदि आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं, तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ जाएगाी. बेथेल ने इंग्लैंड के लिए अब तक 3 टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 674 रन बनाने के अलावा 8 विकेट लिए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. चैंपियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. 

calender
10 February 2025, 12:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag