score Card

कुदरत का करिश्मा! 6 बार पलटी गाड़ी, लेकिन मौत को चकमा देकर बच गई 7 जिंदगियां

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से स्कॉर्पियो बेकाबू होकर छह बार पलटी, जिसमें सवार 7 लोग घायल हुए लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. आपको बता दें कि 2022 में भारत में सड़क हादसों में 1.68 लाख मौतें हुईं, जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 22,595 मौतें दर्ज की गई.

उत्तर प्रदेश के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसका सीसीटीवी फुटेज रोंगटे खड़े कर देने वाला है. गुरुवार को दिल्ली से बेगूसराय जा रही एक स्कॉर्पियो कार का टायर फट गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के बाद, गाड़ी फुटबॉल की तरह कम से कम 6 बार पलटी खाने के बाद डिवाइडर पर जाकर रुकी. 

7 लोग घायल, कोई हताहत नहीं

इस हादसे में कार में सवार 7 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल थे. हालांकि, किसी की जान नहीं गई. सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. घायलों में मुकेश, रुपेश, उनकी पत्नी रंजन और उनके चार बच्चे - रितिका, रिया, ऋद्धि और ऋषभ शामिल हैं. 

भारत में सड़क हादसों की चिंताजनक स्थिति

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की 'रोड एक्सीडेंट्स इन इंडिया-2022' रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में भारत में प्रतिदिन औसतन 462 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हुई. इस दौरान हर दिन 1,264 सड़क हादसे दर्ज किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में कुल 4.61 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 1.68 लाख लोगों की जान गई और 4.43 लाख लोग घायल हुए. यह पिछले साल की तुलना में दुर्घटनाओं में 11.9%, मौतों में 9.4% और घायलों की संख्या में 15.3% की वृद्धि दर्शाता है. राज्यों के आंकड़ों पर नजर डालें तो तमिलनाडु में सबसे अधिक 64,105 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 22,595 मौतें दर्ज की गई. 

calender
10 February 2025, 12:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag