score Card

Pariksha Pe Charcha 2025: छात्रों संग शुरू हुई पीएम मोदी की क्लास, सुनाया बचपन का किस्सा, स्टूडेंट्स ने पूछे सवाल

Pariksha Pe Charcha 2025: हाल ही में परीक्षा पे चर्चा 2025 का एक टीजर जारी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के सवालों का सामना करने के तरीके सिखाए. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्कूल की यादों को ताजा करते हुए बताया कि कैसे उनके शिक्षक उनकी हैंडराइटिंग सुधारने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन इसके बावजूद उनकी लिखावट में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बजाय, उनके शिक्षकों की हैंडराइटिंग और भी सुंदर हो गई. इस कार्यक्रम के दौरान कई छात्र-छात्राओं ने कविताएं भी सुनाईं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा'कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद कर रहे हैं. यह आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है. बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले पीएम मोदी की यह क्लास छात्रों के लिए बेहद अहम है. पीएम मोदी ने कहा कि पेरेंट्स को अपने बच्चों को मॉडल नहीं बनाना चाहिए. उसकी स्किल्स और खासियत को समझना चाहिए. अगर बच्चा पढ़ाई में अच्छा नहीं है तो उसकी ताकत कहीं और होगी. पेरेंट्स को उस चीज को समझना चाहिए.

दो दिन पहले जारी किया गया टीजर

हाल ही में परीक्षा पे चर्चा 2025 का एक टीजर जारी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के सवालों का सामना करने के तरीके सिखाए.

पहले के टीचर्स ज्यादा मेहनत करते थे

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्कूल की यादों को ताजा करते हुए बताया कि कैसे उनके शिक्षक उनकी हैंडराइटिंग सुधारने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन इसके बावजूद उनकी लिखावट में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बजाय, उनके शिक्षकों की हैंडराइटिंग और भी सुंदर हो गई. इस कार्यक्रम के दौरान कई छात्र-छात्राओं ने कविताएं भी सुनाईं. पंजाब, त्रिपुरा, केरल, बिहार, गया, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के छात्र इस आयोजन में शामिल हुए.

पढ़ाई के दौरान स्ट्रेस और डिप्रेशन से कैसे बचें?

इस सवाल पर पीएम मोदी ने पूछा कि यह मुसीबत शुरू कहां से होती है. तनाव और डिप्रेशन होने के लक्षण नजर आने लगते हैं. अपने मन की दुविधाओं को लोगों के साथ बांटना सीखें. इससे मन शांत रहता है. घर के किसी भी सदस्य से बात करें.

24 घंटे में क्या कर सकते हैं?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर किसी को दिन के 24 घंटे मिलते हैं. उसका सही मैनेजमेंट करना जरूरी है. कुछ लोग 24 घंटे में बहुत कुछ कर लेते हैं, कुछ सिर्फ बर्बाद करते हैं. अपने समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करें. आप कागज पर लिखकर भी शेड्यूल बना सकते हैं. फिर उसे रिव्यू भी करें, आपने क्या किया और क्या नहीं.

हर बच्चे में होती है कुछ खासियत

एक स्टूडेंट के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर बच्चे में कुछ खासियत जरूर होती है. कोई पढ़ाई में अच्छा होता है तो किसी की ड्रेसिंग स्टाइल अच्छी होती है. उस बच्चे से उसकी खासियत के बारे में चर्चा करें.

बच्चों की ग्रोथ कैसे होगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि परीक्षा ही जिंदगी है, इस भाव के साथ नहीं जी सकते हैं. बच्चों की ग्रोथ के लिए उन्हें बाहर निकालना जरूरी है. उन्हें किताबों के जेलखाने में बंद नहीं करना चाहिए.

परीक्षा पे चर्चा में कैसे पहुंचा त्रिपुरा का छात्र?

त्रिपुरा के छात्र को देखकर पीएम मोदी ने पूछा कि तुम यहां तक कैसे आ गए. उन्होंने मजाक में यह भी पूछा कि क्या इसके लिए रिश्वत देनी पड़ी. इस पर स्टूडेंट ने जवाब दिया कि त्रिपुरा में रिश्वत नहीं चलती है.

लीडरशिप क्या है?

बिहार के स्टूडेंट ने परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम मोदी से लीडरशिप से जुड़ा सवाल पूछा है. इस पर पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि बिहार का छात्र हो और राजनीति से जुड़ा सवाल न हो, यह हो ही नहीं सकता. उन्होंने बिहार के लोगों को तेजस्वी बताया और स्टूडेंट्स से लीडरशिप पर चर्चा की. आपके विश्वास से लीडरशिप को बल मिलता है.

केरल की बच्ची से हुए प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान केरल की एक स्टूडेंट की हिंदी से काफी प्रभावित हुई हैं. बच्ची ने बताया कि उसे कविताएं लिखने का शौक है और वो हिंदी में कविताएं लिखती है.

खान-पान पर ध्यान दें बच्चे

पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में डाइट और फिटनेस की बात की है. उन्होंने मिलेट्स के फायदे भी बताए. इस दौरान किसानों का उदाहरण देकर अपनी बात को पुख्ता भी किया.

कैसे खाएं खाना?

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी खाने पर संवाद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों को 32 बार खाना चबाना चाहिए. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बच्चों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा कब क्या खाना चाहिए, यह भी पता होना चाहिए.

36 छात्र पूछेंगे पीएम मोदी से सवाल

इस साल हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 36 छात्रों का सेलेक्शन किया गया है. इनमें सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और सीबीएसई स्कूलों के छात्र शामिल हैं. ये छात्र प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करेंगे और अपनी जिज्ञासाओं के समाधान लेंगे. इस संवाद का उद्देश्य विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देना है.

calender
10 February 2025, 11:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag