रणवीर सिंह की धुरंधर को बड़ा झटक, 6 खाड़ी देशो में फिल्म पर लगा बैन
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इस समय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, इन सबके बावजूद धुरंधर को छह गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है।

नई दिल्ली: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलक मचा रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते ही 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। रणवीर की जासूसी थ्रिलर मूवी को दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री का भी बहुत प्यार मिल रहा है। हालांकि इन सब के बावजूद धुरंधर को 6 (gulf countries) खाड़ी देशो में बैन कर दिया गया है।
कौन-कौन से है देश
रणवीर सिंह की फिल्म सिनेमा घरों में धूम मचा रही है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को बड़ा झटका मिला है। फिल्म को 6 खाड़ी देशों - बहरीन , कुवैत , ओमान ,कतर , सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में दिखाने पर रोक लगा दी गयी है। अधिकारियों ने फिल्म में कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी सन्देश पर आपत्ति जताई है।
खबरों के मुताबिक फिल्म निर्माताओं को खाड़ी देशो में फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज़ करने को अनुमति नहीं मिली। निर्माताओं को इस बात की आशंका थी की फिल्म को ' पाकिस्तान विरोधी फिल्म' के रूप में देखा जा रहा है। फिर भी टीम ने कोशिश की लेकिन किसी भी देश ने फिल्म के विषय को मंजूरी नहीं दी। इसलिए धुरंधर किसी भी खाड़ी देश में रिलीज़ नहीं हुई।
भारतीय फिल्मो के साथ अक्सर होता है ऐसा
धुरंधर की रिलीज़ को रोकना कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले ,फाइटर ,स्काई फोर्स ,द डिप्लोमैट ,आर्टिकल 370 ,टाइगर 3 और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मो को मध्य पूर्वे के कुछ हिस्सों में इसी तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है।
प्रतिबंध के बावजूद धुरंधर का शानदार प्रदर्शन
खाड़ी देशो में बैन के बावजूद धुरंधर घरेलू बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने एक सप्ताह के भीतर ही 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। खाड़ी देशो को छोड़ कर फिल्म ने विदेशो में भी 44.5 करोड़ रूपए की कमाई की है।
यदि फिल्म की बाद करे तो फिल्म को लेकर अफवाह उड़ी थी की यह फिल्म मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी पर आधारित थी। लेकिन निर्माता ने इस बात का खंडन करते हुए कहानी को जिओ-पॉलिटिक्स और गुप्त जासूसी अभियानों पर आधारित बताया।


