कभी दोस्त हुआ करते थे सलमान खान, अब 14 साल बाद शक्ति कपूर ने झगड़े पर तोड़ी चुप्पी...कह दी ये बड़ी बात
सलमान खान और शक्ति कपूर कभी अच्छे दोस्त और सह-कलाकार रहे हैं, लेकिन 2005 की एक विवादित घटना के बाद उनके रिश्तों में दूरी आ गई. साल 2011 में बिग बॉस 5 के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई. अब वर्षों बाद शक्ति कपूर ने साफ किया है कि उनके और सलमान खान के बीच रिश्ते सामान्य और सौहार्दपूर्ण हैं.

मुंबई : बॉलीवुड में सलमान खान और शक्ति कपूर की जोड़ी को एक समय काफी पसंद किया जाता था. दोनों कलाकारों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाती थी. जुड़वा, हम साथ-साथ हैं, हैलो ब्रदर, औजार और चल मेरे भाई जैसी फिल्मों में दोनों की मौजूदगी ने इन प्रोजेक्ट्स को यादगार बना दिया. फिल्मों के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती मानी जाती थी और उन्हें अक्सर एक-दूसरे के साथ देखा जाता था.
हालांकि साल 2005 के बाद सलमान खान और शक्ति कपूर के रिश्तों को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. उस समय शक्ति कपूर से जुड़ा एक कथित स्टिंग ऑपरेशन सामने आया, जिसमें उन्हें एक नवोदित अभिनेत्री बनने की इच्छुक लड़की से अनुचित मांग करते हुए दिखाया गया था. बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह एक अंडरकवर रिपोर्ट थी, लेकिन इस घटना ने शक्ति कपूर की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया. इसी दौर के बाद यह माना जाने लगा कि सलमान खान और शक्ति कपूर के बीच दूरी आ गई है, क्योंकि इसके बाद दोनों कलाकार किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए.
बिग बॉस 5 में आमना-सामना
लंबे समय तक बनी रही चुप्पी
बिग बॉस के बाद भी दोनों कलाकारों ने कभी खुलकर अपने रिश्तों पर बात नहीं की. इंडस्ट्री और फैंस के बीच यही चर्चा चलती रही कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. हालांकि समय के साथ यह मुद्दा धीरे-धीरे सुर्खियों से दूर होता चला गया, लेकिन सवाल बना रहा कि आखिर उनके रिश्तों की सच्चाई क्या है.
शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी
अब हाल ही में शक्ति कपूर ने ‘द पावरफुल ह्यूमन्स पॉडकास्ट’ में अपने और सलमान खान के रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक है और किसी तरह की कड़वाहट नहीं है. बातचीत के दौरान उनके अंदाज से यह साफ झलक रहा था कि वह बीते विवादों को पीछे छोड़ चुके हैं. शक्ति कपूर ने यह भी कहा कि वह किसी से कोई शिकायत नहीं रखते और इंडस्ट्री में सभी के साथ उनके संबंध सामान्य हैं.
रिश्तों में आई परिपक्वता
शक्ति कपूर के इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि समय के साथ दोनों कलाकारों के रिश्तों में परिपक्वता आई है. भले ही वे दोबारा फिल्मों में साथ नजर न आए हों, लेकिन आपसी मनमुटाव अब बीते कल की बात बन चुका है. यह बयान उन अफवाहों पर भी विराम लगाता है, जो सालों से सलमान खान और शक्ति कपूर के रिश्तों को लेकर चल रही थीं.


