score Card

लंदन में इंजॉय कर रही 'भगोड़ा जोड़ी' ललित-माल्या की कब होगी भारत वापसी? विदेश मंत्रालय ने दिया यह जवाब

ललित मोदी और विजय माल्या के वीडियो के बाद उनकी वापसी का मुद्दा फिर चर्चा में आया. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार सभी आर्थिक भगोड़ों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है और कानूनी-कूटनीतिक प्रक्रिया के तहत प्रयास जारी हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः भगोड़े कारोबारी ललित मोदी और विजय माल्या को भारत वापस लाने का मामला एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में सामने आए एक वीडियो के बाद यह मुद्दा दोबारा सुर्खियों में आ गया, जिसमें दोनों खुद को भारत के सबसे बड़े भगोड़े बताते नजर आए. इस पर विदेश मंत्रालय से सवाल किया गया कि आखिर इन दोनों को भारत लाने में इतनी देरी क्यों हो रही है और सरकार इस दिशा में क्या कदम उठा रही है.

पत्रकार के सवाल पर क्या बोला विदेश मंत्रालय?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि ललित मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो से ऐसा लग रहा है कि वे जानबूझकर भारतीय एजेंसियों को उकसा रहे हैं. सवाल यह भी था कि क्या जांच एजेंसियों की तरफ से कोई ढिलाई बरती जा रही है या फिर किसी वजह से मामला अटका हुआ है.

सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

इस सवाल के जवाब में रणधीर जायसवाल ने साफ कहा कि भारत सरकार सभी भगोड़ों को वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जो भी भारतीय कानून से भागकर विदेशों में छिपे हुए हैं, उन्हें भारत लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस प्रक्रिया में कई देशों के साथ बातचीत और कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले में न तो ढीली है और न ही उदासीन.

कानूनी प्रक्रिया की जटिलता

विदेश मंत्रालय के अनुसार, किसी भगोड़े को वापस लाना केवल एक देश का फैसला नहीं होता, बल्कि इसमें अंतरराष्ट्रीय कानून, प्रत्यर्पण संधियां और स्थानीय अदालतों की भूमिका भी होती है. कई मामलों में कानूनी अड़चनें और विदेशी अदालतों में लंबी सुनवाई के कारण प्रक्रिया में समय लगता है. इसी वजह से ललित मोदी और विजय माल्या की वापसी में देरी हो रही है.

विवाद की वजह बना वीडियो

हाल ही में ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जो विजय माल्या के जन्मदिन की पार्टी का बताया जा रहा है. वीडियो में दोनों हंसते हुए नजर आते हैं और ललित मोदी मजाकिया अंदाज में खुद और माल्या को “भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े” कहते हैं. वीडियो के साथ उन्होंने ऐसा कैप्शन भी लिखा, जिससे सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

सोशल मीडिया पर उभरा आक्रोश

इस वीडियो के सामने आने के बाद आम लोगों में नाराजगी देखी गई. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि जिन लोगों पर देश के बैंकों का हजारों करोड़ रुपये बकाया है, वे खुलेआम विदेशों में जश्न कैसे मना रहे हैं. इसे भारत की कानूनी व्यवस्था और एजेंसियों के लिए एक चुनौती के रूप में देखा गया.

सरकार का स्पष्ट संदेश

इन सवालों और आलोचनाओं के बीच विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि सरकार किसी भी तरह के दबाव या उकसावे से प्रभावित नहीं होगी. रणधीर जायसवाल ने दोहराया कि भारत सरकार इन भगोड़ों को कानून के दायरे में लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है और आने वाले समय में इस दिशा में ठोस नतीजे सामने आएंगे.

calender
26 December 2025, 06:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag