score Card

हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े...विजय माल्या के बर्थडे पार्टी में ललित मोदी ने किस पर कसा तंज?

लंदन में विजय माल्या की बर्थडे पार्टी में ललित मोदी के साथ दिखने और खुद को भारत के सबसे बड़े भगोड़े बताने वाले वीडियो से नया विवाद खड़ा हुआ है. दोनों पर गंभीर आर्थिक अपराधों के आरोप हैं और वे विदेश में रह रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः भारत में आर्थिक अपराधों के आरोप झेल रहे दो बड़े कारोबारी, ललित मोदी और विजय माल्या, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह कोई कानूनी घटनाक्रम नहीं, बल्कि लंदन में आयोजित एक निजी पार्टी है, जहां दोनों को एक साथ देखा गया. यह पार्टी विजय माल्या के जन्मदिन के मौके पर रखी गई थी, जिसमें ललित मोदी भी मेहमान बनकर पहुंचे. खास बात यह रही कि ललित मोदी ने इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर भारत पर तंज कसते हुए खुद और माल्या को भारत के सबसे बड़े भगोड़े बताया.

बर्थडे पार्टी का वीडियो बना विवाद की वजह

ललित मोदी द्वारा साझा किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह विजय माल्या के साथ नजर आते हैं और हंसते हुए कहते सुनाई देते हैं कि वे दोनों भारत के “सबसे बड़े भगोड़े” हैं. इस बयान को कई लोग खुलेआम कानून और भारतीय जांच एजेंसियों का मजाक उड़ाने के तौर पर देख रहे हैं. ललित मोदी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और इसके कैप्शन में भी तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया.

सोशल मीडिया पोस्ट में भारत पर कटाक्ष

ललित मोदी ने वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा, उसने विवाद को और हवा दे दी. उन्होंने लिखा कि वह जानबूझकर कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे इंटरनेट पर फिर से हंगामा मच जाए. साथ ही उन्होंने आलोचकों पर तंज कसते हुए लिखा कि “जलन से अपना दिल चीर लो.” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कई यूजर्स ने इसे भारतीय कानून व्यवस्था का अपमान बताया.

विजय माल्या: 2016 से भारत से बाहर

विजय माल्या पर देश के कई बैंकों का हजारों करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाने और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं. मार्च 2016 में वह भारत छोड़कर लंदन चले गए थे. बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य एजेंसियों की जांच के बाद जनवरी 2019 में एक विशेष अदालत ने उन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया. भारत सरकार लगातार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक वे ब्रिटेन में ही रह रहे हैं.

ललित मोदी पर गंभीर वित्तीय आरोप

ललित मोदी, जो कभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अहम चेहरों में से एक थे, वर्ष 2010 में भारत छोड़कर चले गए थे. उन पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल में प्रॉक्सी ओनरशिप जैसे गंभीर आरोप हैं. प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि 2009 में आईपीएल के ब्रॉडकास्ट अधिकारों की प्रक्रिया में हेरफेर कर उन्होंने कथित तौर पर 125 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत हासिल की थी.

जनता और राजनीति में नाराजगी

ललित मोदी और विजय माल्या का इस तरह खुलेआम पार्टी करना और सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करना भारत में लोगों को खासा नागवार गुजर रहा है. कई राजनीतिक दलों और आम नागरिकों ने इसे देश की न्याय व्यवस्था का मजाक उड़ाने जैसा बताया है. सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठ रहे हैं कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद ये दोनों विदेश में आराम की जिंदगी कैसे जी रहे हैं.

कानून के शिकंजे से दूर

लंदन की इस पार्टी और वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि आर्थिक अपराधियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई कितनी प्रभावी है. फिलहाल, दोनों कारोबारी अपने बयानों और हरकतों से विवादों में बने हुए हैं, जबकि भारत में उनके मामलों की कानूनी लड़ाई अब भी जारी है.

calender
23 December 2025, 10:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag