समांथा ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, रेड और सिल्वर कलर की ब्राइडल साड़ी ने खींचा सभी का ध्यान
साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों तक अपने एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली सामंथा रुथ प्रभु ने अपने बॉयफ्रेंड राज निदिमोरू शादी कर ली है. दोनों ने लिंग भैरवी मंदिर में सात फेरे लिए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह खुशी की लहर दौड़ उठी है. दरअसल साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने शादी कर ली है. समांथा ने अपने बॉयफ्रेंड और फैमली मेन के निर्देशक राज निदिमोरू संग शादी के बंधन में बंध गई है. दोनों ने आज (1 दिसंबर) लिंग भैरवी मंदिर में शादी की है. ये जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है.
सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
कपल ने सोशल मीडिया पर एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर किया, जिसमे उन्होंने शादी की तस्वीरें अपने फैंस के लिए साझा की है. इन तस्वीरों में दोनों ग्रूम और बाइड लुक में सिंपल और खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस खास दिन के लिए रेड और सिल्वर कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है, इसके साथ उन्होंने गोल्डन ट्रोडिशनल ज्वैलरी और गजरे के साथ अपने लुक को पूरा किया है.
समांथा के साथ राज निदिमोरू के लुक ने खींचा ध्यान
समांथा इन तस्वीरों में जितनी खुबसुरत लग रही है, उतने ही हैंडसम उनके पति राज निदिमोरू भी लग रहे हैं. राज निदिमोरू ने इस खास मौके पर व्हाइट कुर्ता पजमा पहना और साथ में हल्के पिंक कलर की नेहरू जैकेट भी कैरी की है.
शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी है, जिसमे वह एक दूसरे को रिंग पहनाते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर फेरों की है, जिसमे अग्नी भी जलती दिखाई दे रही. पहले रिंग फिर फेरे दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है.
नहीं चला समांथा और राज की पहली शादी
सामंथा ने पहले एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी, हालांकि उनका ये शादीशुदा रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. 4 साल बाद ही दोनों के तलाक ले लिया. जैसे ही दोनों का तलाक हुआ वैसे ही एक्टर ने दूसरी शादी एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से कर ली.
राज निदिमोरु ने पहली शादी साल 2015 में श्यामाली डे से की थी, लेकिन साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया. वहीं साल 2024 में समांथा और राज के बीच चल रहे रिश्ते की खबर चर्चा का विषय बनी, तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर कर इन खबरों पर मुहर लगा दीं.


