score Card

सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको ने रचाई शादी, सिंगर ने शेयर किए खूबसूरत वेडिंग फोटो

Selena Gomez Wedding: हॉलीवुड की चहेती सिंगर-अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने अपने प्रेमी, म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको के साथ 27 सितंबर 2025 को सांता बारबरा में शादी रचाई. इस निजी, भव्य समारोह में करीबी दोस्त और सितारे शामिल हुए. सेलेना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में '9.27.25' के साथ, जो तुरंत वायरल हो गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Selena Gomez Wedding: हॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोमेज़ ने आखिरकार अपने प्रेमी और म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको के साथ शादी के बंधन में बंधकर अपने फैंस का सपना साकार कर दिया. 27 सितंबर 2025 को सांता बारबरा में आयोजित इस बेहद निजी और खूबसूरत समारोह में परिवार, करीबी दोस्त और कुछ चुनिंदा सितारे शामिल हुए. सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कैप्शन में बस लिखा, '9.27.25', और इसके कुछ ही मिनटों में पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई. वहीं बेनी ब्लैंको ने कमेंट में लिखा 'my wife in real life' जिसने फैंस के दिल जीत लिए.

रॉयल लुक में नजर आए दूल्हा-दुल्हन

सेलेना गोमेज ने इस खास मौके पर राल्फ लॉरेन द्वारा डिजाइन किया गया कस्टम सैटिन बैकलैस हॉल्टर गाउन पहना था, जिसमें वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. उनका फ्लोर-लेंथ स्कर्ट वाला गाउन पूरी तरह से हैंड-ड्रेप्ड था. वहीं बेनी ब्लैंको ने क्लासिक टक्सीडो में रेट्रो टच के साथ रफल्ड शर्ट और बो टाई पहनी थी, जिसे राल्फ लॉरेन ने ही तैयार किया था. दोनों का लुक एक साथ मॉडर्न और टाइमलेस दिखा.

सितारों से सजी रही शादी की शाम

यह समारोह निजी रखा गया था लेकिन मेहमानों की लिस्ट किसी A-लिस्ट इवेंट से कम नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेलर स्विफ्ट, पेरिस हिल्टन, मार्टिन शॉर्ट और एशली पार्क जैसे सितारे शादी में आए हुए थे. यह समारोह जितना शांत था, उतना ही ग्लैमरस भी.

प्री-वेडिंग सेरेमनी भी रही शानदार

शादी से पहले सेलेना ने अपनी खास दोस्तों एशली कुक, राकेल स्टीवेन्स, कोर्टनी लोपेज और कजिन प्रिसिला मैरी के साथ काबो सैन लुकास में बैचलरेट ट्रिप एन्जॉय की. यॉट पार्टी, समुद्री सूर्यास्त और ढेर सारी मस्ती इस ट्रिप की खास बातें रहीं. वहीं बेनी ने लास वेगास में एक शानदार विला पार्टी के साथ अपनी बैचलर लाइफ को अलविदा कहा.


एक दूसरे रिपोर्ट के मुताबिक शादी का आयोजन मशहूर सेलेब्रिटी वेडिंग प्लानर मिंडी वीस ने किया था और यह एक बड़ा, ग्लैमरस और स्टार-स्टडेड इवेंट था. जहां लगभग 170 मेहमान शामिल थे. समारोह भले ही भव्य था, लेकिन हर एक पल में सेलेना और बेनी की सादगी, गर्मजोशी और सच्चे प्यार की झलक थी.

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बरसात

जैसे ही सेलेना ने शादी की तस्वीरें शेयर कीं सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज की बधाइयों की बाढ़ आ गई. कामीला कैबेलो ने सबसे पहले नई जोड़ी को दिल से शुभकामनाएं दीं. सेलेना और बेनी की लव स्टोरी हमेशा से ही फैंस के बीच चर्चा में रही है. 2023 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के बाद, दिसंबर 2024 में सगाई की खबर के साथ सेलेना ने कहा था
'forever begins now'. अब शादी के साथ इस खूबसूरत प्रेम कहानी ने एक नया अध्याय शुरू किया है.

calender
28 September 2025, 09:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag