15 साल बाद TV पर स्मृति ईरानी की वापसी, 'अनुपमा' में आएंगी नजर
राजनेता स्मृति ईरानी 15 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. जी हां ऐसा कहा जा रहा है कि वो हिट शो अनुपमा के साथ टेलीविजन पर वापसी कर सकती हैं. बता दें कि आखिरी बार ईरानी को साल 2009 में एक कॉमेडी शो में देखा गया था.
पॉपुलर टीवी शो
राजन शाही के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो है. इस बीच शो की कहानी को 15 साल आगे बढ़ा दिया गया है. इस शो में दिखने वाले पिछले किरदारों और अभिनेताओं ने शो को अलविदा कह दिया है. इस बीच, कुछ नए किरदार भी शामिल हुए हैं.
राजनेता स्मृति ईरानी
इस बीच खबर मिली है कि राजनेता और अभिनेत्री स्मृति ईरानी अनुपमा शो से टीवी पर वापसी कर सकती हैं. वो 15 साल बाद फिर से टीवी पर नजर आने वाली है ऐसे में उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
टीवी पर कमबैक
बता दें कि 2020 में लॉन्च होने के बाद से, अनुपमा शो लगातार टीआरपी चार्ट में शीर्ष पर है. शो में 15 साल के लीप के बाद अब कहानी में क्या मोड़ आने वाला है इसे देखने के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं.अब शो में स्मृति ईरानी भी नजर आने वाली है ऐसे में कहा जा रहा है कि शो और हीट हो जाएगा.
अनुपमा की कहानी में 15 साल की लीप
दिलचस्प बात यह है कि कहानी में 15 साल की छलांग की घोषणा के बाद सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, निधि शाह, निशि सक्सेना, गौरव शर्मा, कुंवर अमर सिंह, और्रा भटनागर, अरविंद वैद्य और अल्पना बुच सहित नौ प्रमुख कलाकार शो से बाहर हो गए.
कैमियो रोल
कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी अनुपमा शो रूपाली गांगुली के साथ एक कैमियो रोल में नजर आ सकती हैं. ऐसे में उन्हें इतने सालों बाद स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. हालांकि उनके किरदार के बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन फैंस बेसब्री से उनके टेलीविजन पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.