score Card

शादी रद्द होने के बाद कपिल शर्मा शो नहीं पहुंचीं स्मृति मंधाना, फैंस हुए हैरान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना कपिल शर्मा के चर्चित कॉमेडी शो में नजर नहीं आईं. शादी रद्द होने के बाद उनके इस फैसले ने फैंस का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आगामी एपिसोड में नजर नहीं आएंगी, जिससे उनके फैन्स हैंरान और निराश हैं.शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीत के जश्न के रूप में बुलाया गया है, लेकिन स्मृति की गैरमौजूदगी ने दर्शकों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं.

इससे पहले स्मृति ने अपनी शादी पलाश मुच्छल से रद्द होने की घोषणा की थी, जिस वजह से उन्होंने शो में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया.इससे पहले फैंस ने कबीना शो और अन्य कार्यक्रमों में भी उनकी अनुपस्थिति पर चिंता जताई थी.

कपिल शर्मा शो में टीम इंडिया का जश्न

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मेहमान के रूप में बुलाया गया है.इस साल की हॉट टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रेनूका सिंह, हरलीन देओल, राधा यादव और प्रतिका रावल शामिल हैं.शो में टीम के साथ हेड कोच अमोल मजूमदार भी दिखाई देंगे.

प्रोमो में कपिल शर्मा टीम के साथ मस्ती करते हुए दिखे, और हरमनप्रीत से पूछा कि ट्रॉफी उठाने से पहले उन्होंने भांगड़ा क्यों किया था.जेमिमा ने हंसी के साथ बताया कि यह सब स्मृति मंधाना के कहने पर हुआ था."स्मृति ने बोला था कि अगर भांगड़ा नहीं किया तो मैं बात नहीं करूंगी लाइफ भर," जेमिमा का मज़ेदार जवाब भी प्रोमो में सुना गया.

कपिल ने इस दौरान प्रतिका की चोट और रेनूका सिंह के ‘आइडियल बॉय’ के बारे में भी मज़ेदार बातें कीं, जिससे प्रोमो में दर्शकों को खूब हंसी और मनोरंजन देखने को मिला.

स्मृति मंधाना की अनुपस्थिति का कारण

शो में स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी का मुख्य कारण उनके व्यक्तिगत जीवन में हाल ही में हुई उलझनें हैं.स्मृति और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी, जिसे 23 नवंबर को महाराष्ट्र के संगली में होना था, अंतिम क्षणों में रद्द कर दी गई थी.इस फैसले के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट कर इसकी पुष्टि की थी और दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की थी.

विवाह रद्द होने के बाद स्मृति ने क्रिकेट के मैदान पर ध्यान केंद्रित किया, और अपने खेल में वापसी कर दी.उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका पहला प्यार क्रिकेट है और वह इसी पर अपना फोकस बनाए रखना चाहती हैं.

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर फैन्स ने स्मृति की अनुपस्थिति पर निराशा जताई.कई यूज़र्स ने लिखा कि उन्हें शो में “स्मृति की कमी” महसूस हुई क्योंकि वह टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनका आकर्षक व्यक्तित्व शो को और रोचक बनाता.

calender
25 December 2025, 11:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag