score Card

ना कार्तिक आर्यन, ना वरुण धवन... सूरज बड़जात्या ने अगली पारिवारिक फिल्म में इस एक्टर को दिया प्रेम का रोल

सूरज बड़जात्या की अगली मुंबई-आधारित पारिवारिक फिल्म में ‘प्रेम’ का रोल अब अयुष्मान खुराना निभाएंगे, जिसे पहले सलमान खान ने लोकप्रिय बनाया था.

Entertainment news: मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित सूरज बड़जात्या की अगली पारिवारिक फिल्म में ‘प्रेम’ का किरदार अब अयुष्मान खुराना निभाएंगे. ये वही आइकॉनिक रोल है जिसे पहले सलमान खान ने राजश्री प्रोडक्शन्स की कई सुपरहिट फिल्मों में अमर कर दिया था. निर्देशक सूरज बड़जात्या ने खुद इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.

सूरज बड़जात्या, जो हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी हिट फैमिली एंटरटेनर्स के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कहा कि उनके लिए कहानी की सच्चाई और भावनात्मक जुड़ाव सबसे अहम है. उन्होंने बताया कि अयुष्मान के साथ उनकी ये फिल्म एक नया अध्याय खोलेगी, जिसमें परिवार, रिश्ते और दिल छू लेने वाली कहानियां केंद्र में होंगी. सूरज बड़जात्या ने कहा कि हम मुंबई में शूट कर रहे हैं. अयुष्मान एक समर्पित और बेहतरीन अभिनेता हैं. ये सब सही कहानी, सही कलाकार और ईमानदार दुनिया बनाने के बारे में है.

पहली फिल्म जैसी घबराहट आज भी कायम

डायरेक्टर ने ये भी स्वीकार किया कि हर नए प्रोजेक्ट से पहले उन्हें उतनी ही घबराहट होती है, जितनी 1989 में मैने प्यार किया से डेब्यू के वक्त हुई थी. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज है कि दर्शकों को लगे कि मेरी बनाई दुनिया सच्ची है, नकली नहीं. हर किसी को महसूस होना चाहिए कि ‘ये तो मेरे घर जैसा है.’

अयुष्मान के पास है दमदार फिल्मों की लाइनअप

अयुष्मान खुराना जल्द ही थामा में नजर आएंगे, जो एक हॉरर-कॉमेडी है और जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना होंगी. ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें अयुष्मान का सिग्नेचर एंटरटेनमेंट व सोशल मैसेज का मिश्रण देखने को मिलेगा.

पारिवारिक फिल्मों में वापसी के साथ नए जॉनर की तैयारी

फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के साथ ‘प्रेम’ की भूमिका निभाना अयुष्मान के करियर में एक अहम मोड़ माना जा रहा है. राजश्री प्रोडक्शन्स इस फिल्म के जरिए फिर से भावनाओं से भरपूर पारंपरिक कहानियों की ओर लौट रहा है. इसके साथ ही, चर्चा ये भी है कि अयुष्मान खुराना जल्द ही एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में भी नजर आ सकते हैं, जो उनके फिल्मी सफर में एक बड़ा बदलाव साबित होगा.

calender
11 August 2025, 04:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag