तमिल अभिनेता राजेश का 75 की उम्र में निधन, चेन्नई में ली अंतिम सांस
प्रसिद्ध अभिनेता राजेश का आज सुबह निधन हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और चेन्नई के पोरुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे. 1970-80 के दशक में तमिल सिनेमा के लोकप्रिय चेहरे रहे राजेश ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया था. उनके निधन से फिल्मजगत शोक में है.

तमिल सिनेमा के प्रतिष्ठित अभिनेता राजेश का गुरुवार, 29 मई की सुबह चेन्नई में निधन हो गया. 74 वर्षीय अभिनेता को सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके असामयिक निधन से तमिल फिल्म जगत और उनके लाखों प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
राजेश का पार्थिव शरीर चेन्नई के रामपुरम स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. उनके परिवार में बेटी दिव्या और बेटा दीपक हैं. उनकी पत्नी जोन सिल्विया का कुछ समय पहले ही निधन हो चुका है.
शिक्षक से अभिनेता तक का सफर
राजेश का जन्म 20 दिसंबर 1949 को तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले के मन्नारगुडी में हुआ था. फिल्मों में आने से पहले वे एक स्कूल टीचर के रूप में कार्यरत थे. लेकिन अभिनय का जुनून ऐसा था कि उन्होंने शिक्षक की नौकरी छोड़ दी और फिल्मों में करियर बनाने का निर्णय लिया. 1974 में मशहूर निर्देशक के. बालाचंदर की फिल्म ‘अवल ओरु थोडार कथा’ से उन्होंने सिनेमा में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनकी भूमिका भले ही छोटी थी, लेकिन उनके अभिनय ने लोगों का ध्यान खींचा.
150 से ज्यादा फिल्मों में निभाई अहम भूमिकाएं
राजेश ने अपने चार दशकों से ज्यादा के करियर में 150 से अधिक तमिल फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने नायक, खलनायक और चरित्र भूमिकाओं में अपनी अलग पहचान बनाई. भाग्यराज की सुपरहिट फिल्म ‘अंधा 7 नाट्कल’ में उनकी भूमिका बेहद सराही गई. इसके अलावा ‘जर्नीज़ एंड’, ‘फियर नॉट फियर’ और ‘न्यू रागास’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया.
2000 के बाद भी निभाईं यादगार भूमिकाएं
राजेश ने 2000 के बाद भी कई फिल्मों में दमदार चरित्र भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने ‘महानदी’, ‘इरुवर’, ‘दीना’, ‘सिटीजन’, ‘रमना’, ‘रेड’, ‘सामी’, ‘विरुमांडी’, ‘ऑटोग्राफ’, ‘शिवकाशी’, ‘परमासिवन’, ‘मारुथमलाई’, ‘सेवल’, ‘धर्मदुरई’, ‘सर्कार’, ‘मास्टर’, ‘एलीफैंट’, ‘रुद्रन’, ‘यदुम ऊरे यावरुम केलिर’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं.
इंडस्ट्री में शोक की लहर
राजेश के निधन से तमिल सिनेमा जगत में गहरा शोक है. सोशल मीडिया पर कई कलाकारों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने जिस समर्पण और सहजता से हर किरदार निभाया, वह युवा अभिनेताओं के लिए एक प्रेरणा रहा है. उनकी विदाई से सिनेमा को जो क्षति पहुंची है, उसकी भरपाई आसान नहीं होगी.


