score Card

शाहरुख की 'किंग' में 90s का सुपर री-यूनियन! सुहाना भी पहली बार साथ दिखेंगी!

शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' में धमाका तय है! जहां एक तरफ वो अपनी बेटी सुहाना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे, वहीं 30 साल बाद एक बार फिर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी भी वापसी कर रही है. फिल्म में होंगे जबरदस्त एक्शन, इमोशन और स्टार पावर का तगड़ा तड़का. लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज अब भी बाकी है…

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bollywood: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान एक बार फिर अपने फैंस को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के बाद अब शाहरुख अपनी नई फिल्म ‘किंग’ में कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जो लंबे वक्त से फैन्स देखने की चाह रखते थे.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है. अब इसमें एक बार फिर 90 के दशक की हिट जोड़ी अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की वापसी हो रही है.

सुहाना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे शाहरुख

फिल्म ‘किंग’ की सबसे खास बात यह है कि इसमें शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. सुहाना पहले ही नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू कर चुकी हैं, लेकिन अब बड़े पर्दे पर अपने पापा के साथ उन्हें देखना फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है.

अनिल कपूर के बाद अब जैकी श्रॉफ की धांसू एंट्री

फिल्म में अनिल कपूर शाहरुख के मेंटर और गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती. अब खबरें आ रही हैं कि जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म में एंट्री करने जा रहे हैं. यानी एक बार फिर राम-लखन की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है, वो भी पूरे 30 साल बाद! इन दोनों को आखिरी बार 1995 की फिल्म ‘त्रिमूर्ति’ और ‘किंग अंकल’ में साथ देखा गया था.

किंग का खलनायक कौन?

इस फिल्म में विलेन का रोल कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन निभा रहे हैं. यानी शाहरुख के सामने अभिषेक और उनके साथ गैंगस्टर मेंटर अनिल और जैकी जैसा धांसू सपोर्ट – कह सकते हैं कि स्क्रीन पर आग लगने वाली है.

‘किंग’ है एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक

फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘किंग’ 1994 में रिलीज हुई प्रसिद्ध फ्रेंच फिल्म "Leon: The Professional" का हिंदी रूपांतरण है. इस फिल्म में एक प्रोफेशनल हिटमैन और एक बच्ची की अनोखी केमिस्ट्री को दिखाया गया था. ‘किंग’ में शाहरुख का किरदार उस हिटमैन का और सुहाना बच्ची की भूमिका निभा सकती हैं – हालांकि यह आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.

शूटिंग शुरू, रिलीज का इंतजार

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म की शूटिंग 20 मई से शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी बड़ी एक्शन फिल्में दी हैं, इसलिए इस बार भी कुछ बड़ा धमाका तय है.

तगड़ा एक्साइटमेंट और रीयूनियन का जश्न!

शाहरुख, अनिल, जैकी, सुहाना, अभिषेक और दीपिका पादुकोण – इतने बड़े स्टार्स एक साथ एक फिल्म में! जाहिर है, यह फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं बल्कि इमोशन और स्टार पावर का तगड़ा कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म शाहरुख के करियर को किस ऊंचाई तक पहुंचाती है.

calender
15 May 2025, 11:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag