सूचना मंत्रालय के निर्देश पर ‘धुरंधर’ से हटाया गया ‘बलूच’ शब्द, बदला हुआ वर्जन आज से रिलीज

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश पर कुछ शब्दों और एक संवाद में बदलाव के बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रणवीर सिंह की बहुचर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले ही इस साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है. अब यह फिल्म कुछ तकनीकी और संवाद संबंधी बदलावों के साथ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. 

फिल्म के दो शब्दों म्यूट 

ताजा जानकारी के मुताबिक, फिल्म के दो शब्दों को म्यूट किया गया है और एक संवाद में संशोधन किया गया है. यह बदलाव भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों के बाद किए गए हैं. एक सूत्र ने बताया कि 31 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों को वितरकों की ओर से एक आधिकारिक ईमेल भेजा गया था. इस ईमेल में बताया गया कि फिल्म का डिजिटल सिनेमा पैकेज (डीसीपी) बदला जा रहा है. इसकी वजह यह है कि मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार निर्माताओं ने फिल्म के भीतर दो शब्दों को हटाया है और एक संवाद को बदला है. इसके बाद सिनेमाघरों से अनुरोध किया गया कि वे नई फाइल डाउनलोड करें और 1 जनवरी 2026 से फिल्म का संशोधित संस्करण ही प्रदर्शित करें.

जानकारी के अनुसार, जिन शब्दों को म्यूट किया गया है, उनमें से एक 'बलूच' शब्द है. दूसरे शब्द और बदले गए संवाद को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई विवरण साझा नहीं किया गया है. गौरतलब है कि फिल्म की कहानी तथ्यों और कल्पना के मिश्रण के जरिए पाकिस्तान के सामाजिक और जातीय तनाव, आतंकवाद और सरकारी तंत्र के कथित गठजोड़ जैसे संवेदनशील विषयों को छूती है.

18 नवंबर को रिलीज हुआ था ट्रेलर 

अगर फिल्म की बात करें, तो ‘धुरंधर’ का ट्रेलर 18 नवंबर को रिलीज किया गया था. फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई थी. फिल्म में रणवीर सिंह एक ऐसे किरदार में नजर आते हैं, जो पाकिस्तान के चार खतरनाक आतंकियों से मुकाबला करता है. सोशल मीडिया पर इन किरदारों की असली पहचान को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए. निर्माताओं ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. सेंसर बोर्ड के अनुसार, रणवीर सिंह का किरदार पूरी तरह काल्पनिक है, भले ही उसे कुछ लोग वास्तविक सैन्य अधिकारियों से प्रेरित मानते हों.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag