एनिमल से भी ज्यादा खूंखार है स्पिरिट! प्रभास और डिमरी फर्स्ट लुक हुआ वायरल

Spirit First Look: नए साल संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. एनिमल के बाद वे एक और धासु फिल्म लाने जा रहे है. उन्होंने आधी रात को फिल्म 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर जारी किया.

Spirit First Look: नए साल की शुरुआत में सुपरस्टार प्रभास और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. 1 जनवरी 2026 की आधी रात को फिल्म 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर जारी किया गया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया. यह पोस्टर डार्क और इंटेंस मूड से भरा है, जो 'एनिमल' की याद दिलाता है, लेकिन इससे भी ज्यादा खतरनाक लग रहा है. फैंस इसे 'एनिमल' से आगे की फिल्म बता रहे हैं. 

पोस्टर में प्रभास का दमदार अवतार

पोस्टर में प्रभास बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं. उनकी पीठ पर गहरी चोटों के निशान हैं और कई जगह पट्टियां बंधी हुई हैं. लंबे बाल, घनी दाढ़ी और मूंछों के साथ वे काफी रफ एंड टफ लग रहे हैं. एक हाथ में शराब का गिलास है, दूसरा हाथ एक्ट्रेस के कमर पर रखे हुए हैं. खिड़की के पास खड़े प्रभास का चेहरा गुस्से और दर्द से भरा दिखता है. 

यह लुक उनके किरदार की गहराई बताता है - एक ऐसा शख्स जो जख्मी है, लेकिन हार नहीं मानता. फैंस का कहना है कि यह प्रभास का अब तक का सबसे इंटेंस अवतार है. 

तृप्ति डिमरी का लुक

तृप्ति डिमरी ग्रे साड़ी में सादगी भरे अंदाज में हैं. वे शांत भाव से प्रभास की सिगरेट जला रही हैं. यह सीन काफी अंतरंग और रहस्यमय लगता है. 'एनिमल' के बाद तृप्ति का यह दूसरा प्रोजेक्ट वांगा के साथ है. उनका यह देसी और शांत लुक प्रभास के खूंखार अवतार के साथ जबरदस्त कंट्रास्ट बनाता है. दोनों की केमिस्ट्री से कहानी में रोमांस और टेंशन दोनों की झलक मिलती है.

संदीप रेड्डी वांगा की परंपरा जारी

संदीप वांगा ने 'एनिमल' की तरह ही नए साल की मिडनाइट पर पोस्टर रिलीज किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "भारतीय सिनेमा... अपने अजनुबाहु को देखें. नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं" फिल्म के हैंडल से मैसेज था कि आपने पहले जो था उसे पसंद किया. अब उससे प्यार करें जिसके बारे में आप जानते ही नहीं थे." यह हिंट देता है कि 'स्पिरिट' वांगा की स्टाइल में बोल्ड और अनप्रेडिक्टेबल होगी. 

फिल्म की कास्ट और कहानी की झलक

'स्पिरिट' प्रभास और संदीप वांगा की पहली साथ की फिल्म है. प्रभास पहली बार पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं. एक पूर्व आईपीएस अधिकारी, जो किसी वजह से नौकरी से निकाला जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मेडिको-कॉप ड्रामा है, जहां तृप्ति डॉक्टर हो सकती हैं.

सपोर्टिंग रोल में विवेक ओबेरॉय, प्रकाश राज और कंचना जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म बड़े स्केल पर बन रही है और कई भाषाओं में रिलीज होगी. रिलीज डेट अभी तय नहीं, लेकिन 2026 में आने की उम्मीद है.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag