New Year Celebration 2026 : नववर्ष में दिल्ली, हिमाचल सहित देशभर में जश्न का माहौल ; स्वागत में जमकर झूमे लोग ; देखें VIDEO
साल 2025 के समाप्त होने के साथ ही देशभर में नए साल 2026 का स्वागत जोरों पर है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में भव्य तैयारियां की गई हैं, जबकि वैष्णो देवी, काशी विश्वनाथ, अयोध्या राम मंदिर और पुरी जैसे धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है.

नई दिल्ली : साल 2025 अब अपनी यादों के साथ विदा होने जा रहा है. जैसे ही घड़ी की सुइयां रात 12 बजने की ओर बढ़ेंगी, पूरा देश नए साल 2026 का स्वागत करेगा. कई राज्यों में लोगों ने पहले ही जश्न शुरू कर दिया है. कहीं परिवार के साथ घरों में तैयारियां चल रही हैं तो कहीं दोस्तों के साथ पार्टी प्लान की जा रही है. दुनिया भर में भी नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह अपने चरम पर है और भारत भी इस माहौल से अछूता नहीं है.
आस्था के साथ नए साल की शुरुआत
#WATCH | कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नए साल का जश्न मनाने मनाली में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/5o0KYQqI7e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2025
पर्यटन स्थलों पर भी रौनक
धार्मिक स्थलों के साथ-साथ पर्यटन केंद्रों पर भी नए साल का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है. शिमला, मनाली और देहरादून जैसे हिल स्टेशनों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मनाली में 31 दिसंबर की पूर्व संध्या पर पर्यटक नाचते-गाते और जश्न मनाते नजर आए. होटल, रिजॉर्ट और बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल है. वहीं राजस्थान का जैसलमेर भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास आकर्षण बना हुआ है.
महानगरों में जश्न और सुरक्षा के इंतजाम
दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, बेंगलुरु, पुणे जैसे बड़े शहरों में नए साल के जश्न के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके. क्लब, होटल और सार्वजनिक स्थानों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
#WATCH | Delhi: Security arrangements have been tightened in the national capital on New Year's Eve.
— ANI (@ANI) December 31, 2025
Visuals from Connaught Place. pic.twitter.com/Ph4I3dOgeD
श्रद्धालुओं और सैलानियों की भारी भीड़
नए साल से पहले देशभर के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है. अयोध्या में रामलला और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए कई किलोमीटर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. बैरिकेडिंग के जरिए भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है और श्रद्धालुओं को सीमित समय के लिए दर्शन कराए जा रहे हैं. राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी मंदिर में भी भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
पुरी में विशेष सतर्कता और सुरक्षा
पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन और नए साल के जश्न को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. अनुमान है कि 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंच सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए 70 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर और समुद्र तट पर 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और करीब 300 लाइफगार्ड समुद्र किनारे तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: नए साल 2026 के मौके पर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की गई। pic.twitter.com/BN1ExOdJaA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2025
उत्साह, आस्था और सतर्कता का संतुलन
कुल मिलाकर, नए साल 2026 के स्वागत में देशभर में उत्साह और उमंग का माहौल है. लोग आस्था, पर्यटन और मनोरंजन के जरिए नए साल का जश्न मना रहे हैं. वहीं प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है ताकि यह जश्न सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.


