KBC 17 में धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, भर आईं आंखें, बोले- ‘वो सिर्फ इंसान नहीं, एक एहसास थे’

KBC 17 के मंच पर अमिताभ बच्चन अपने पुराने दोस्त धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए. उनकी आंखें भर आईं और उन्होंने धर्मेंद्र को सिर्फ इंसान नहीं, बल्कि एक एहसास बताया.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: नए साल के मौके पर जब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज हुई, तो यह पल सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद भावुक बन गया. इसी बीच कौन बनेगा करोड़पति 17 के मंच पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पुराने दोस्त और सह-कलाकार धर्मेंद्र को याद करते हुए खुद को संभाल नहीं पाए और भावुक हो उठे.

केबीसी के हालिया एपिसोड में बिग बी ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते, उनकी शख्सियत और साथ काम करने के अनुभवों को साझा किया. 'शोले' जैसी ऐतिहासिक फिल्म से जुड़ी यादों को बताते हुए अमिताभ की आवाज कांपने लगी और उनकी आंखें भर आईं.

केबीसी के मंच पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

कौन बनेगा करोड़पति 17 के सेट पर फिल्म 'इक्कीस' की स्टारकास्ट मौजूद थी. अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत ने भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. एपिसोड की शुरुआत ही बॉलीवुड के इस दिग्गज कलाकार को समर्पित रही. धर्मेंद्र का जिक्र आते ही अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और उनकी आवाज में दर्द साफ झलकने लगा.

'इक्कीस धर्मेंद्र की आखिरी अनमोल निशानी'

अमिताभ बच्चन ने कहा,"इक्कीस हम सबके लिए धर्मेंद्र की आखिरी अनमोल निशानी है, जिसे वो करोड़ों लोगों के लिए छोड़ गए. एक कलाकार आखिरी सांस तक अभिनय करना चाहता है और यही मेरे दोस्त, मेरे परिवार और मेरे आदर्श मिस्टर धर्मेंद्र देओल ने किया."

यह कहते हुए बिग बी की आवाज में कंपन साफ महसूस किया जा सकता था.

'वो एक एहसास थे, जो कभी साथ नहीं छोड़ता'

धर्मेंद्र को याद करते हुए अमिताभ ने आगे कहा,''मिस्टर धर्म सिर्फ एक शख्स नहीं थे, वो एक एहसास थे. और एहसास कभी छोड़ता नहीं है. वो याद बन जाता है, दुआ बनकर साथ चलता है और आपको आगे बढ़ाता रहता है."

शोले की शूटिंग का अनसुना किस्सा

फिल्म शोले के दिनों को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया,"एक बार हम बैंगलोर में शूटिंग कर रहे थे. जैसा कि मैं कहता हूं, धर्मेंद्र के पास शारीरिक ताकत थी. मौत के सीन में मेरे अंदर जो तड़प आपने स्क्रीन पर देखी, वो असली थी, क्योंकि उन्होंने मुझे इतनी जोर से पकड़ा था कि दर्द अपने आप मेरी एक्टिंग में उतर आया. उस सीन में मेरी एक्टिंग पूरी तरह नेचुरल थी."

डायरेक्टर और सह-कलाकारों ने भी किया याद

फिल्म ‘इक्कीस’ के निर्देशक श्रीराम राघवन ने धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा,"मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत मानता हूं कि उन्होंने मेरी फिल्म में काम किया. उनकी आखिरी परफॉर्मेंस बेहद शानदार थी.''

वहीं जयदीप अहलावत ने कहा,"मुझे सौभाग्य मिला कि मेरे ज्यादातर सीन उनके साथ थे. सेट पर कभी महसूस ही नहीं हुआ कि कोई सुपरस्टार हमारे साथ है, वो परिवार के सदस्य जैसे लगते थे."

फिल्म ‘इक्कीस’ और अगस्त्य नंदा का डेब्यू

फिल्म 'इक्कीस' में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म अगस्त्य के बड़े पर्दे पर डेब्यू का जरिया बनी है. उनके साथ सिमर भाटिया भी अहम भूमिका में दिखाई दे रही हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag