स्विट्जरलैंड में नए साल के जश्न के बीच लग्जरी बार में धमाका, कई लोगों की मौत, दर्जनों घायल
स्विट्जरलैंड के खूबसूरत स्की रिजॉर्ट क्रांस-मोंटाना में नए साल की शुरुआत एक दर्दनाक हादसे के साथ हुई. गुरुवार यानी 1 जनवरी 2026 की सुबह करीब 1:30 बजे, लोकप्रिय बार 'ले कॉन्स्टेलेशन' में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हो गए.

नई दिल्ली: एक तरफ पूरी दुनिया नए साल के स्वागत में जश्न में डूबी हुई थी, वहीं यूरोप के स्विट्जरलैंड से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. नए साल की खुशियों के बीच स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना शहर में हुए एक भीषण विस्फोट ने माहौल को गमगीन कर दिया. गुरुवार तड़के हुए इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं.
क्रांस मोंटाना में तड़के हुआ जोरदार धमाका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट गुरुवार सुबह करीब 1:30 बजे (0030 GMT) क्रांस मोंटाना शहर में हुआ. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. शुरुआती सूचनाओं में कई लोगों के हताहत होने की बात सामने आई है, हालांकि अब तक मृतकों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गई है.
मौके पर पुलिस और एंबुलेंस तैनात
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ-साथ कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते पूरे इलाके को घेर लिया है और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
राहत और बचाव कार्य
धमाके के तुरंत बाद से ही राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. पुलिस और इमरजेंसी टीमें स्थिति को संभालने में जुटी हुई हैं. ब्लास्ट में घायल हुए कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. एहतियातन विस्फोट स्थल और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
धमाके की वजह अभी साफ नहीं
विस्फोट किस कारण हुआ, इसको लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है, "हम जांच कर हैं." जांच पूरी होने के बाद ही धमाके के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
नए साल का जश्न मना रहे थे लोग
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह धमाका ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नाम के एक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. नए साल के मौके पर यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक मौजूद थे. धमाके के वक्त लोग नए साल का जश्न मना रहे थे, जिससे नुकसान और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.


