score Card

विजय देवरकोंडा ईडी के सामने पेश, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ

तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा आज हैदराबाद के बशीरबाग स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे एक अवैध ऑनलाइन सट्टे.बाजी ऐप से संबंधित मामले में पूछताछ की गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा बुधवार को हैदराबाद के बशीरबाग स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से संबंधित मामले में पूछताछ की गई. यह मामला उस समय सामने आया था जब कुछ सेलिब्रिटीज पर ऐसे ऐप्स का प्रचार करने और आम जनता को इन प्लेटफॉर्म्स की ओर आकर्षित करने के आरोप लगे. 36 वर्षीय अभिनेता को हाल ही में 'किंगडम' फिल्म में देखा गया था. 

मामले में नामचीन हस्तियां भी जांच के दायरे में

इस केस में केवल विजय देवरकोंडा ही नहीं, बल्कि कई और नामचीन हस्तियां भी जांच के दायरे में हैं. इनमें अभिनेता प्रकाश राज, अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू और राणा दग्गुबाती भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी से ईडी द्वारा पूछताछ की जा चुकी है या तलब किया गया है.

इस पूरे प्रकरण की शुरुआत मियापुर के एक व्यवसायी फणींद्र शर्मा की शिकायत से हुई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ प्रसिद्ध अभिनेता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऐसे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं, जिससे खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

फिल्मों की बात करें तो विजय देवरकोंडा ने 'अर्जुन रेड्डी', 'गीता गोविंदम', 'डियर कॉमरेड', 'कुशी' और 'द फैमिली स्टार' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी आगामी फिल्मों में 'वीडी14', 'राउडी जनार्दन' और 'जेजीएम (जन गण मन)' शामिल हैं, जिन्हें लेकर प्रशंसकों में उत्सुकता बनी हुई है.

calender
06 August 2025, 02:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag