score Card

'जब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला ने प्रेमनाथ को गुलाब देकर किया था प्रपोज, जानें वो अधूरी लव स्टोरी!'

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला का दिल पहले एक विलेन के लिए धड़का था और वह विलेन थे प्रेमनाथ. दोनों के बीच 1951 में फिल्म ‘बादल’ के सेट पर प्यार हुआ था, लेकिन धर्म की दीवार ने उनके रिश्ते को जल्द ही तोड़ दिया. क्या था वो प्यार भरा इज़हार और क्यों उनका रिश्ता अधूरा रह गया? जानिए इस रोमांटिक लेकिन अधूरी लव स्टोरी के बारे में, जो समय के साथ खो गई, लेकिन आज भी ताजगी से भरपूर है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bollywood Actress Beautiful Madhubala: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप कुमार और किशोर कुमार से पहले उनका दिल एक और बॉलीवुड स्टार के लिए धड़कता था? हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड के दिग्गज विलेन प्रेमनाथ की. जिनके साथ मधुबाला का प्यार अधूरा रह गया और यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं थी.

मधुबाला का पहला प्यार: प्रेमनाथ

मधुबाला का पहला प्यार था, बॉलीवुड के मशहूर विलेन प्रेमनाथ. दोनों का रिश्ता एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था. 1951 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बादल’ के सेट पर दोनों करीब आए. यह वही समय था जब मधुबाला की खूबसूरती के चर्चे हर जगह हो रहे थे और प्रेमनाथ भी उनसे बहुत प्रभावित थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिन मधुबाला ने प्रेमनाथ को गुलाब का फूल और एक प्रेम पत्र देकर अपने प्यार का इज़हार किया. पत्र में लिखा था, "अगर आप मुझसे प्यार करते हैं, तो यह फूल स्वीकार कर लीजिए, वरना मुझे वापस कर दें." प्रेमनाथ इस प्यार भरे इज़हार से हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने खुशी-खुशी इसका स्वीकार किया.

धर्म और रिश्ते की दीवारें

लेकिन, जैसा कि कई बॉलीवुड लव स्टोरीज़ में होता है, इनकी भी मंजिल नहीं थी. दोनों का रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया. हालांकि, एक दिलचस्प बात ये थी कि मधुबाला ने प्रेमनाथ से धर्म बदलकर शादी करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन प्रेमनाथ इसके लिए तैयार नहीं हुए. इस कारण उनके रिश्ते में खटास आ गई और यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

दिलीप कुमार और किशोर कुमार की एंट्री

इसके बाद मधुबाला की जिंदगी में दिलीप कुमार का प्रवेश हुआ, और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी सराहा. फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में दोनों के बीच रोमांस ने लोगों का दिल जीत लिया. हालांकि, दिलीप कुमार के साथ भी उनका रिश्ता सफल नहीं हो सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

प्रेमनाथ का मधुबाला से प्यार

हालांकि, प्रेमनाथ का मधुबाला के प्रति प्यार कभी कम नहीं हुआ. यह बात उनके बेटे मॉन्‍टी ने एक इंटरव्‍यू में साझा की थी. उन्होंने बताया कि प्रेमनाथ ने मधुबाला के पिता के लिए एक बार एक लाख रुपये का चेक भेजा था, ताकि वह अपनी मुश्किलों से उबर सकें. यह दिखाता है कि उनके दिल में मधुबाला के लिए एक खास जगह हमेशा बनी रही.

प्रेमनाथ का करियर और निधन

प्रेमनाथ का करियर भी काफी सफल रहा, और उन्होंने बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 1992 में, महज 65 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया, लेकिन मधुबाला के प्रति उनका प्यार कभी खत्म नहीं हुआ. यह कहानी बताती है कि बॉलीवुड की लव स्टोरीज़ सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि उनकी असल ज़िंदगी में भी कुछ ऐसी अनकही कहानियां होती हैं जो समय के साथ खो जाती हैं. मधुबाला और प्रेमनाथ की यह अधूरी प्रेम कहानी भी ऐसी ही एक अनसुनी दास्तान है.

calender
19 January 2025, 08:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag