दोस्त माही विज और नदीम पर उठी उंगली तो भड़की अंकिता लोखंडे, बोलीं- बाहर के लोगों को जज करने का कोई हक नहीं

माही विज और जय भानुशाली के अलग होने के बाद माही को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है, खासकर दोस्त नदीम के साथ उनके रिश्ते को लेकर. इस पर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने खुलकर माही का समर्थन किया और अफवाहों को गलत बताया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बॉलीवुड : माही विज और जय भानुशाली ने जब से सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि वे अब साथ नहीं हैं, तब से दोनों को सोशल मीडिया पर लगातार आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कभी माही की इंस्टाग्राम स्टोरीज़ को लेकर सवाल उठाए जाते हैं, तो कभी जय के निजी जीवन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जाती हैं. हाल के दिनों में माही द्वारा अपने दोस्त नदीम के लिए किए गए एक भावुक पोस्ट ने भी विवाद को हवा दे दी.

माही के समर्थन में उतरीं अंकिता लोखंडे

माही विज पर इस तरह खुलेआम उंगली उठाए जाने से उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बेहद नाराज़ हो गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा कर अपना गुस्सा जाहिर किया और साफ शब्दों में कहा कि किसी को भी माही के निजी रिश्तों पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. अंकिता ने बताया कि वे सालों से माही और जय को जानती हैं और नदीम के साथ भी उनका अच्छा रिश्ता है.

रिश्तों पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अंकिता ने लिखा कि वे यह बात किसी सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के रूप में कह रही हैं. उन्होंने कहा कि माही और नदीम के रिश्ते को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वह बेहद परेशान करने वाली हैं. अंकिता के मुताबिक, वे माही और नदीम दोनों को अच्छे से जानती हैं और यह भरोसे के साथ कह सकती हैं कि उनके बीच किसी भी तरह का गलत रिश्ता नहीं है.

नदीम को बताया परिवार का मजबूत सहारा
अंकिता ने यह भी स्पष्ट किया कि नदीम, माही और जय दोनों के लिए मुश्किल समय में एक मजबूत सहारा रहे हैं और बेटी तारा के लिए एक जिम्मेदार पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ रिश्ते इज्जत, भरोसे और अपनापन पर टिके होते हैं, जिन्हें बाहरी लोग जज नहीं कर सकते. ऐसे निजी मामलों में दखल देना बिल्कुल गलत है.

नकारात्मकता फैलाने वालों को कड़ा संदेश
अपने संदेश में अंकिता ने कहा कि नदीम हमेशा उनके भी कठिन वक्त में साथ खड़े रहे हैं और उनके लिए उनके मन में गहरा सम्मान है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि माही और जय माता-पिता के रूप में बेहतरीन काम कर रहे हैं. अंत में अंकिता ने नकारात्मक बातें फैलाने वालों से अपील की कि वे रुकें और लोगों को अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीने दें, क्योंकि कर्म सब देख रहा है.

माही ने भी शेयर किया अंकिता का पोस्ट
अंकिता के इस समर्थन भरे पोस्ट को माही विज ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले माही ने नदीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें अपनी बेटी तारा का ‘फादर फिगर’ बताया था. माही ने भावुक अंदाज़ में नदीम को ‘आई लव यू’ कहा और उन्हें अपना परिवार बताया था. उन्होंने यह भी साझा किया था कि तारा नदीम को ‘अब्बू’ कहती है, जो कई सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और इसी वजह से माही को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag