'हमारे पास हजारों सुसाइड बॉम्बर'...आतंकी मसूद अजहर ने जारी किया नया ऑडियो, दी गीदड़भभकी

जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर ऑडियो के जरिए यह दावा कर रहा है कि उसके पास एक हजार से ज्यादा आत्मघाती हमलावर तैयार है और वे उसपर भारत में घुसपैठ करने की अनुमति देने का दबाव डाल रहे हैं. अजहर ने अपने ऑडियो में बताया कि आत्मघाती हमलावर की असली संख्या जानकर पुरी दुनिया की मीडिया चौक जाएगी और हंगामा मच जाएगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रमुख आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वो यह कह रहा है कि वर्तमान में उसके पास हजारों की संख्या में सुसाइड बॉम्बर हैं, जो किसी भी वक्त हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऑडियो को सुनकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जेश-ए-मोहम्मद का गिरोह अब फिर किसी और आतंकी हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए तैयार है. 

एक हजार से ज्यादा हमलावर तैयार
आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा आंतवादी घोषित किया गया है. वर्तमान में वह पाकिस्तान में है और भारत विरोधी साजिश रचता है. चीफ मसूद अजहर ऑडियो के जरिए यह दावा कर रहा है कि उसके पास एक हजार से ज्यादा आत्मघाती हमलावर तैयार है और वे उसपर भारत में घुसपैठ करने की अनुमति देने का दबाव डाल रहे हैं. अजहर ने अपने ऑडियो में बताया कि आत्मघाती हमलावर की असली संख्या जानकर पुरी दुनिया की मीडिया चौक जाएगी और हंगामा मच जाएगा. अजहर ने बताया कि मेरे पास जो हमलावर है वे अपना मकसद पाने और मकसद के लिए शहादत पाने कि लिए बेहद प्रेरित माने जाते है. 

जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को भारी नुकसान 
दरअसल, पिछले साल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा जवाबी कार्रवाई में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा था. इस ऑपरेशन में मसूद अजहर के कई करीबी, रिश्तेदार सहित कई आतंकी भी इस ऑपरेशन के दौरान मारे गए थे. अजहर के द्वारा जारी किए गए ऑडियो को सुनकर भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे ऑडियो मैसेज तब जारी किया जाता है, जब संगठन दबाव में होता है. इस वायरल ऑडियो को मसूद अजहर और उसकी आतंकी हमलावरों की बौखलाहट भी माना जा रहा है. 

कितने आतंकी हमलावर, जांच का विषय 
हालांकि, यह जांच का विषय है कि जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर वर्तमान में क्या कर रहा है. इस वायरल ऑडियो का सच क्या है. उसके पास सही मायने में कितने आतंकी हमलावर हैं और इन लोगों का आगे का क्या प्लान है ? फिलहाल चीफ मसूद अजहर के ऑडियो क्लिप ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag