कौन हैं वो बॉलीवुड सितारे जो नहीं खेलते होली, रंगों से रहते हैं दूर
आगामी 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. पूरा देश इन दिन रंगों की होली खेलता है. ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जो होली नहीं खेलते. रंगों से दूर रहते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे बॉलीवुड सितारों के नाम बताएंगे जो होली नहीं खेलते और रंगों से दूर रहते हैं.

इस साल होली 14 मार्च को मनाई जा रही है. लोग इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बॉलीवुड सितारे इस दिन को बेहद धूमधाम से मनाते हैं, जहां वे रंगों से खेलते हैं. एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. होली पार्टियों में डांस भी करते हैं. हालांकि, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो होली का उत्सव नहीं मनाते, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं ही देते हैं. आइए जानते हैं कौन से सितारे इस लिस्ट में शामिल हैं.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. रणवीर को रंगों से कोई खास लगाव नहीं है. वह होली नहीं मनाते. वह इन दिनों अपनी फिल्म 'डॉन 3' के लिए चर्चा में हैं, जो उनके फैंस के बीच काफी उत्सुकता का कारण बनी हुई है.
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान भी होली नहीं खेलतीं. उनके बच्चे इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं. करीना का मानना है कि उन्होंने दादा राज कपूर के निधन के बाद से होली खेलना छोड़ दिया था. लेकिन वह अपने बच्चों के साथ तस्वीरें जरूर लेती हैं.
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम भी रंगों से दूर रहते हैं. उन्हें होली पानी की बर्बादी लगती है. उनका मानना है कि केमिकल रंग पर्यावरण और त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं.
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ भी इस पर्व से दूर रहते हैं. वह होली का त्यौहार पसंद नहीं करते. लेकिन वह अपने फैंस को इस दिन की शुभकामनाएं जरूर देते हैं.
कृति सेनन
कृति सेनन भी होली से दूर रहती हैं और रंगों के इस त्यौहार को मनाना पसंद नहीं करतीं.