अहान पांडे की सैयारा कौन? फिल्म की स्क्रीनिंग में गर्लफ्रेंड की आंखों से छलके आंसू, वायरल हो रही रोमांटिक फोटोज
बॉलीवुड में एंट्री लेते ही 100 करोड़ की फिल्म ‘सैयारा’ से छा जाने वाले अहान पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें वह ‘सैयारा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान इमोशनल होकर रोती नजर आई.

बॉलीवुड की नई सनसनी बन चुके अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने महज 4 दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर धमाल मचा दिया है. इस सुपरहिट फिल्म के साथ ही उनके निजी जीवन पर भी लोगों की नजरें टिक गई हैं. खासकर एक्ट्रेस और मॉडल श्रुति चौहान ने सोशल मीडिया पर जो इमोशनल पोस्ट लिखा, उसके बाद से फैंस जानना चाहते हैं आखिर कौन हैं अहान की यह खास दोस्त?
श्रुति का पोस्ट फिल्म के रिलीज के बाद वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने अहान के संघर्ष और सपनों की बात करते हुए लिखा कि वह उन पर गर्व करती हैं. लोगों का मानना है कि श्रुति ही अहान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं, और अब दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
4 दिन में 100 करोड़ क्लब में ‘सैयारा’
अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. पहले दिन 21 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद, सोमवार को भी फिल्म ने 22 करोड़ कमाकर सभी को चौंका दिया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कुल कमाई अब तक ₹105.75 करोड़ हो चुकी है, जो एक डेब्यू एक्टर के लिए रिकॉर्ड बन चुका है.
कौन हैं श्रुति चौहान?
फिल्म की सफलता के बाद, श्रुति चौहान का एक इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा है, 'अहान ने जिंदगी भर यही सपना देखा था. इस एक पल के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया. यह उसके लिए, जो यह डिजर्व करता है, किसी और से ज्यादा. यह स्टेज तुम्हारा है अहान पांडे. आई लव यू, मुझे तुम पर गर्व है. मैं रो रही हूं, चिल्ला रही हूं. यह दुनिया फाइनली तुम्हें जान गई है कि तुम क्या कर सकते हो.' इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि श्रुति ही अहान की गर्लफ्रेंड हैं.
श्रुति चौहान का बैकग्राउंड
श्रुति चौहान जयपुर की रहने वाली हैं और एक प्रोफेशनल मॉडल व एक्ट्रेस हैं. वह जुबिन नौटियाल के म्यूजिक वीडियो ‘हद से’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, वे रंगमंच (थिएटर), लाइव इवेंट्स और सोशल मीडिया कैंपेन में भी सक्रिय रहती हैं.
फिल्मों में भी दिखा चुकी हैं दमखम
श्रुति ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ में ‘माया’ नाम का छोटा लेकिन असरदार किरदार निभाया था. वह अक्षय कुमार की 'नमस्ते लंदन' में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें उन्होंने अक्षय की बहन का किरदार निभाया था.
OTT पर भी एक्टिव
श्रुति को हॉटस्टार की वेब सीरीज 'Karm Yuddh' में भी देखा गया है. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है. वह बेहद स्टाइलिश, ग्लैमरस और सोशल एक्टिविस्ट मानी जाती हैं.
रिश्ते को लेकर नहीं किया कोई ऑफिशियल ऐलान
हालांकि, अब तक अहान पांडे और श्रुति चौहान ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन दोनों के सोशल मीडिया इंटरैक्शन और वायरल पोस्ट को देखकर फैंस यह मानने लगे हैं कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है.


