score Card

Bangladesh Crash: ढाका के स्कूल में फाइटर जेट क्रैश में अब तक 27 की मौत, 1984 के बाद सबसे बड़ा हादसा

सोमवार को बांग्लादेश वायुसेना का एक फाइटर जेट ढाका के एमिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर आकर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. हादसे में 170 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bangladesh Jet Crash: ढाका में सोमवार को बांग्लादेश वायुसेना का एक फाइटर जेट मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर गिर गया. इस भीषण दुर्घटना में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ ही हादसे में 171 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. जबकि 171 से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह हादसा 1984 के बाद बांग्लादेश का सबसे खतरनाक विमान हादसा बताया जा रहा है.

शुरुआत में मरने वालों की संख्या 20 बताई गई थी, लेकिन जैसे-जैसे राहत और बचाव कार्य आगे बढ़ा, मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई, जिनमें विमान का पायलट भी शामिल है. घायलों में बड़ी संख्या 8 से 14 वर्ष की उम्र के स्कूली बच्चों की है. हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है और मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया गया है.

स्कूल से टकराया बांग्लादेश वायुसेना का जेट

बांग्लादेश वायुसेना का एक चीनी निर्मित F-7 BJI फाइटर जेट सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण ढाका स्थित मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से जा टकराया. हादसे के समय स्कूल परिसर में छात्र, शिक्षक और अन्य स्टाफ मौजूद थे. जोरदार धमाके के साथ जेट स्कूल में जा घुसा, जिससे आग लग गई और स्कूल की कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

मरने वालों की संख्या और घायलों की स्थिति

एपी न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस दुर्घटना में कुल 27 लोगों की जान चली गई है, जिनमें जेट का पायलट भी शामिल है. इसके अलावा, 171 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें अधिकतर स्कूली छात्र हैं. डॉ मोहम्मद नासिर उद्दीन, जो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के निदेशक हैं, ने कहा, "अभी 25 मरीजों की हालत बेहद गंभीर है. जलने की चोटें समय के साथ खराब हो सकती हैं, इसलिए बार-बार पुनर्मूल्यांकन और इलाज की प्रक्रिया चल रही है. ICU और HDU में इनका इलाज चल रहा है."

तकनीकी खराबी को बताया गया कारण

बांग्लादेश सेना की ओर से जारी एक प्रारंभिक बयान के अनुसार, हादसे की वजह तकनीकी और यांत्रिक खराबी रही. हालांकि, सटीक कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और विमान दुर्घटना की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी.

राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित

इस भीषण हादसे के बाद बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया. उन्होंने कहा, "वायुसेना, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ के साथ-साथ सभी पीड़ितों को जो क्षति हुई है, वह अपूरणीय है."

1984 के बाद सबसे भयावह विमान हादसा

यह हादसा बांग्लादेश में पिछले चार दशकों का सबसे बड़ा विमान हादसा माना जा रहा है. इससे पहले 1984 में चटगांव से ढाका आ रहा एक पैसेंजर जेट बारिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 49 लोगों की जान चली गई थी.

calender
22 July 2025, 09:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag