बिहार पुलिस को बड़ी सफलता, चंदन मिश्रा के हत्यारों में से 2 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, अस्पताल में भर्ती
बिहार के कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. यह मुठभेड़ रविवार रात हुई, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. पुलिस पर फायरिंग के जवाब में दोनों बदमाशों को गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिहार के कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल दो संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया. यह मुठभेड़ गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान हुई, जब आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंदन मिश्रा की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है.
यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह करीब 6 बजे आरा शहर के बिहिया-कटैया रोड के पास एक नदी किनारे हुई. यह कार्रवाई स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने की. पुलिस के अनुसार, घायल हुए दोनों आरोपी बलवंत और रविरंजन उस गिरोह से जुड़े हैं जिसने 17 जुलाई को पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
अस्पताल में हुई शूटिंग में था शामिल
बलवंत बक्सर का रहने वाला है और वह सीधे अस्पताल में हुई शूटिंग में शामिल था, जबकि रविरंजन बिहिया का निवासी है. मुठभेड़ के दौरान दोनों को गोली लगी रविरंजन की जांघ में और बलवंत के हाथ और पैरों में. दोनों को पहले बिहिया के अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए आरा भेजा गया. पुलिस सुरक्षा के बीच इलाज जारी है. इस मामले में तीसरे आरोपी अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
कौन था चंदन मिश्रा
बता दें कि चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और बीउर जेल में सजा काट रहा था. इलाज के लिए वह अस्पताल आया था, तभी पांच हथियारबंद लोग ICU में घुसकर उसे बेहद करीब से गोली मारकर फरार हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया था. इससे पहले, कोलकाता पुलिस STF की मदद से बिहार पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह, उसके कजिन निशु खान और दो साथियों हर्ष और भीम को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। तौसीफ को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जबकि बाकी को न्यायिक हिरासत में रखा गया है.
पटना पुलिस का बयान
पटना SSP कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि तौसीफ और निशु के खिलाफ कई केस दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और NDPS एक्ट भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार अन्य शूटरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है. SSP शर्मा ने यह भी बताया कि चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश पटना के समनपुरा इलाके में स्थित निशु खान के घर पर रची गई थी. हालांकि निशु ने इस बात से इनकार किया है और कहा है कि उसके घर कोई बैठक नहीं हुई.
इस बीच पुलिस की लापरवाही पर भी कार्रवाई हुई है. पटना (सेंट्रल) SP दीक्षा के अनुसार, शास्त्री नगर थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर, दो ASI और दो कांस्टेबल को ड्यूटी में लापरवाही के कारण तत्काल निलंबित कर दिया गया है.


