score Card

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, फरीदाबाद रहा भूकंप का केंद्र

मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.2 रही और इसका केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Earthquake Today: मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई और इसका केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था.

सुबह करीब 6:00 बजे आए इस भूकंप की गहराई जमीन के अंदर 5 किलोमीटर थी. हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया, जिससे कई लोग नींद से जागकर घरों से बाहर निकल आए.

भूकंप का केंद्र फरीदाबाद

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद जिले में था. एजेंसी ने जानकारी दी कि भूकंप के दौरान स्थान का अक्षांश 28.29°N और देशांतर 77.21°E रिकॉर्ड किया गया.

NCS ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा, "EQ of M: 3.2, On: 22/07/2025 06:00:28 IST, Lat: 28.29 N, Long: 77.21 E, Depth: 5 Km, Location: Faridabad, Haryana."

नुकसान की कोई खबर नहीं

हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी और यह सतही स्तर पर आया, लेकिन झटके दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, और गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में भी महसूस किए गए. राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.

NCR में लगातार आ रहे हल्के झटके

बीते कुछ महीनों से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में छोटे स्तर के भूकंप बार-बार आ रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल इन झटकों की वजह हो सकती है. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण कोई बड़ा खतरा पैदा नहीं हुआ है.

calender
22 July 2025, 08:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag