क्रिकेट तक पहुंचा ‘बॉर्डर 2’ का जादू, यशस्वी ने गाया ‘संदेसे आते हैं’, वीडियो वायरल
बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और दर्शकों के बीच देशभक्ति का उत्साह बढ़ाया है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी फिल्म के गानों के दीवाने बन गए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के साथ-साथ दर्शकों में फिल्मी उत्साह का नया जादू भी फैला दिया है. 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म प्रेमियों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है. सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म लोगों की पुरानी यादों को ताजा करती दिख रही है.
यशस्वी जायसवाल का वीडियो वायरल
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी फिल्म के गानों के दीवाने नजर आ रहे हैं. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 1971 की उस जंग के जांबाज सैनिकों की कहानी पेश करती है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी. यह फिल्म 1997 में आई पहले पार्ट की सीक्वल है और पुराने गानों के नए वर्जन को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म का लोकप्रिय गीत ‘संदेसे आते हैं’ अब युवा पीढ़ी में भी चर्चा में है.
यशस्वी जायसवाल ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस गाने को गाते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्रीम लगाते हुए गाने का आनंद लेते दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या गाना है, मैं इसे अपने दिमाग से हटा ही नहीं पा रहा हूं, मुझे यह गाना बहुत पसंद है.”
Yashasvi Jaiswal bro singing ain't your domain please stick to the cricket. 😭😭pic.twitter.com/Ar0b5XCwHI
— Dhillon (@sehajdhillon_) January 25, 2026
यूजर के कमेंट
यशस्वी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो पर कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. कई लोगों ने कहा कि यशस्वी को क्रिकेट के अलावा गाने में हाथ नहीं आजमाना चाहिए तो कुछ ने उनकी सिंगिंग स्किल्स पर हंसी मजाक भी किया. एक यूजर ने लिखा, “यशस्वी भाई, गाना आपका क्षेत्र नहीं है, खेल पर ध्यान दें.” वहीं कुछ ने मीम्स शेयर कर लिखा, “बस अब गाना छोड़ो, भाई.”
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग वीकेंड में 30 करोड़ रुपये से शानदार शुरुआत की है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सनी देओल और वरुण धवन के शानदार अभिनय के साथ-साथ फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और संगीत को दर्शकों ने खूब सराहा है. फिल्म ने न केवल युद्ध की वीरता को दिखाया है, बल्कि युवा दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भी फिर से जगाया है. यशस्वी जायसवाल का वायरल वीडियो यह दिखाता है कि फिल्म और इसके गाने सभी उम्र और पेशों के लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं.


