चिदंबरम बोले- पीएम मोदी चिंतन करें, क्यों हारे हिमाचल और एमसीडी चुनाव?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि भाजपा, दिल्ली एमसीडी, हिमाचल और गुजरात में सत्ता में थी, लेकिन चुनाव में उसे दो जगह हार झेलनी पड़ी।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि भाजपा, दिल्ली एमसीडी, हिमाचल और गुजरात में सत्ता में थी, लेकिन चुनाव में उसे दो जगह हार झेलनी पड़ी।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को एक साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस ही वह ध्रुव बनने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है, जिसके इर्द-गिर्द 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा विरोधी मोर्चा गठित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एमसीडी और हिमाचल चुनाव में मिली हार पर प्रधानमंत्री मोदी को चिंतन करना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने हाल ही में हुए गुजरात, हिमाचल विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव के नजीतों का जिक्र करते हुए कहा कि "पीएम मोदी को बात पर चिंतन करना चाहिए कि भाजपा इन तीनों में सत्ता पर काबिज थी, लेकिन उसे दो में हार झेलनी पड़ी।" चिदंबरम ने कहा कि यह भाजपा के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि "गुजरात में जीत महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं छिप सकती कि सत्ता पर काबिज भाजपा को हिमाचल और दिल्ली एमसीडी में हार का सामना करना पड़ा है।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और एमसीडी में आप ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि "हरियाणा और पंजाब को छोड़ दे तो दिल्ली के बाहर आप की कोई खास लोकप्रियता नहीं है।" पी चिदंबरम ने आगे कहा कि कांग्रेस को गुजरात में मिली हार से सबक लेना चाहिए।

calender
11 December 2022, 07:54 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो