कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार,पिछले 24 घंटे में आए 2,927 नए मामले

स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों मे लगभग 18 फीसदी का उछाल आया है तो वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 16,279 है। इस बीच राहत की खबर ये हैं कि बीते 24 घंटे में 2,252 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है। बता दें कि देश में अब रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत हो गया हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए है। इस दैरान 32 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई हैं। साथ ही कोरोना के एक्टिव मामलों मे एक दिन में 643 की वृद्धि हुई है।

स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों मे लगभग 18 फीसदी का उछाल आया है तो वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 16,279 है। इस बीच राहत की खबर ये हैं कि बीते 24 घंटे में 2,252 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है। बता दें कि देश में अब रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत हो गया हैं।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के संक्रमण में इजाफा हो रहा है। दिल्ली में मंगलवार को 1,204 नए मामले सामने आए वहीं एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया हैं। साथ ही मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।

calender
27 April 2022, 11:38 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो