स्पीड पकड़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 2,628 आए नए केस

भारत में कोरोना एक बार फिर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,628 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान 18 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई।

Janbhawana Times

भारत में कोरोना एक बार फिर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,628 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान 18 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई।

स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 15,414 है। साथ ही कोविड-19 से जान गंवाने वालो की संख्या बढ़कर 5,24,525 हो गई है। बता दें कि बीते दिन बुधवार को कोरोना के 2,124 केस आए थे। वहीं आज कोरोना के केसों मे 23.7 फीसदी का उछाल आया है।

कोरोना लगातार देश में तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ने लगी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी से काम हो रहा है। वहीं लोगों को एहतियात बरतने की सलाह भी दी जा रही है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag