13 से 15 अगस्त तक घर में फहराएं तिरंगाः नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में 13-15 अगस्त तक तिरंगा फहराएं।

Janbhawana Times

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में 13-15 अगस्त तक तिरंगा फहराएं। नड्डा ने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष के लिए देश की आज़ादी से जुड़ी एक कार्यक्रमों की श्रृंखला रखी है। देश की आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया है उनके इस बलिदान के कारण हम आजाद भारत में पैदा हुए हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने देशवासियों से अपील की कि वे अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएं। 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag