score Card

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर छह वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। ये भिड़ंत इतनी तेज थी कि एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई।

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर छह वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। ये भिड़ंत इतनी तेज थी कि एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, हाईवे पर 2 निजी बस, 2 लॉरी और 2 कारें आपस में टकरा गईं। वहीं इस हादसे में जान गंवाने वाले 5 लोग एक ही कार में सवार थे। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना को लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि हादसे की प्रमुख वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण एक के बाद एक 6 गाड़ियां आपस में टकराईं होंगी। लेकिन अभी इसको लेकर कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

calender
03 January 2023, 11:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag