कुनिहार: राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई अध्यापक-अभिभावक संघ की बैठक
कुनिहार छात्र विद्यालय में प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर की अध्यक्षता में अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक हुई। बैठक में SMC अध्यक्ष रणजीत ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए।आज इस बैठक में class IX व class IX के छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया था।

कुनिहार छात्र विद्यालय में प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर की अध्यक्षता में अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक हुई। बैठक में SMC अध्यक्ष रणजीत ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए।आज इस बैठक में class IX व class IX के छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया था। अभिभावकों व अध्यापकों में बच्चों की पढ़ाई पर विशेष चर्चा की गई तथा सभी उपस्थित अभिभावकों ने अपने अपने बच्चे की खूबियों व खामियों के बारे अध्यापकों से जानकारी ली।

तथा खामियों को कैसे दूर करना बारे चर्चा की गई। प्रधानाचार्य BS ठाकुर ने सभी अभिभावकों से आहवाहन किया कि अपने बच्चों की पढ़ाई को गम्भीरता लेते हुए इनपर विशेष ध्यान दें ताकि आने वाली परीक्षाओं में यह बच्चे अच्छे अंक ले सके।

उन्होंने अभिभावकों से कहा कि हर हफ्ते अध्यापकों से अपने बच्चे की फीडबैक लेते रहे और घर पर इनपर विशेष ध्यान देने को रखे और उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में एक्स्ट्रा क्लास लगाने पर भी विचार विमर्श किया गया तथा जिन विषयों में बच्चे कमजोर है उनकी एक्स्ट्रा क्लास लगाने के बारे निर्णय लिया गया।


