score Card

पीएम मोदी की नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता, सीएम चंद्रशेखर राव ने बैठक का किया बहिष्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद आज शाम नीति आयोग के अधिकारियों के द्वारा प्रेस कॉफ्रेंस कर बैठक में कि गई चर्चाओं को ब्रीफ करेंगे. जानकारी के अनुसार इस चर्चा में कृषि, शिक्षा, आर्थिक मसलों और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद आज शाम नीति आयोग के अधिकारियों के द्वारा प्रेस कॉफ्रेंस कर बैठक में कि गई चर्चाओं को ब्रीफ करेंगे. जानकारी के अनुसार इस चर्चा में कृषि, शिक्षा, आर्थिक मसलों और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.

 

आपको बता दें कि गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले प्रधानमंत्री के द्वारा राज्य सभी मुख्यमंत्रियों और मंत्रालयों के सचिव को पत्र लिख आमंत्रित किया जाता है. इस बार की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव शामिल नहीं हो रहें हैं. सीएम चंद्रशेखर ने बैठक का बहिष्कार किया है.

 

उन्होंने पीएम को पत्र लिख कहा है कि कई केन्द्रीय योजनाओं का लाभ उनके राज्य को नहीं मिलता है. केन्द्र सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यों को प्राथमिकता नहीं देती है. आज भी तेलंगाना को कई केंद्रीय योजनाओं का लाभ व वित्तिय सहायता नही मिलती. इस कारण मै इस बैठक को अपना विरोध प्रदर्शन व्यक्त कर बहिष्कार करता हुं.

बता दें इस बैठक में पंजाब, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तामिलनाडु सहित देश के तमाम मुख्यमंत्री हिस्सा लें रहें हैं.

calender
07 August 2022, 12:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag