राष्ट्रपति चुनावः यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन,थोड़ी देर में बैठक कर मीडिया को करेगें संबोधित

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने संसद भवन में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार,कांग्रेस नेता राहुल गांधी,सपा प्रमुख अखिलेश यादव,तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय, अभिषेक बनर्जी और शांतनु सेन,राजद की मीसा भारती और गैर-एनडीए खेमे के अन्य नेता शामिल रहे।

Janbhawana Times

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने संसद भवन में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार,कांग्रेस नेता राहुल गांधी,सपा प्रमुख अखिलेश यादव,तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय, अभिषेक बनर्जी और शांतनु सेन,राजद की मीसा भारती और गैर-एनडीए खेमे के अन्य नेता शामिल रहे।

बताया जा रहा है यशवंत सिन्हा विपक्षी नेता के साथ अब से कुछ देर बाद संसद भवन में बैठक करेंगे जिसके उपरान्त करीब 1 बजे विजय चौक पर मीडिया को संबोधित करेंगे। ज्ञाद हो कि झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA की उम्मीदवार हैं।

द्रौपदी मुर्मू ने 24 जून को अपना नामांकन दाखिल किया था.मुर्मू के नामांकन के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित एनडीए दल के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल रहे.

गौरतलब है कि 2022 का राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को किया जाना है, 21 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा और नए राष्ट्रपति का शपथ समारोह का कार्यक्रम 25 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag