271 करोड़ रुपए की लागत से बने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन 14 अप्रैल को
रिपोर्ट की माने तो इसी महीने 14 अप्रैल को 271 करोड़ की लागत से बनी प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जा सकता है।

रिपोर्ट की माने तो इसी महीने 14 अप्रैल को 271 करोड़ की लागत से बनी प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जा सकता है। संग्रहालय देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्री को समर्पित होगी। 10,000 स्क्वायर मीटर में फैला इस संग्रहालय के अंदर देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के द्वारा लिए गए फैसलों से संबंधित तस्वीर,वीडियो और तमाम ऐसी चीजें जो प्रधानमंत्री के संबंध में है संग्रहालय के माध्यम से लोग उसको देख सकेंगे।
The Pradhan Mantri Sangrahalaya (Museum of PMs) will be inaugurated on 14 April 2022.
— Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) April 9, 2022
The museum will create awareness about all Prime Ministers of #India 🇮🇳
It recognises the contribution of all PMs irrespective of their ideology, as per vision of Prime Minister @narendramodi
n1 pic.twitter.com/vARfPEV3if
संग्रहालय तीन मूर्ति भवन के परिसर में बनाया गया है 'Teen Murti Bhawan' जो कि 1964 से पहले देश के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास रहा है। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू इस आवास में 1964 तक रहे।
हालांकि सरकार के द्वारा इसका उद्घाटन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर किया जाना था। बाद में 26 जनवरी को इसके उद्घाटन को लेकर चर्चा होने लगी।


