आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

हिमाचल में समर पर्यटन सीजन की शुरूआत हो गई हैं। मैदानी राज्यों में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी हैं। ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं। इसलिए पर्यटकों की सहूलियत के लिए रेलवे आज से कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत करने जा रहा हैं।

Janbhawana Times

 हिमाचल में समर पर्यटन सीजन की शुरूआत हो गई हैं। मैदानी राज्यों में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी हैं। ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं। इसलिए पर्यटकों की सहूलियत के लिए रेलवे आज से कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत करने जा रहा हैं।

रेलवे प्रबंधन का कहना हैं कि विश्व धरोहर ट्रैक पर आज दोपहर 1:05 बजे से कालका से शिमला के लिए टॉय ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन शाम 6:30 तक शिमला पहुंचेगी और इसके बाद अगले दिन सुबह 9:20 बजे शिमला से कालका के लिए सवारियां लेकर रवाना होगी।

बता दें कि समर स्पेशल ट्रेन एक जुलाई तक चलती रहेगी। ये ट्रेन 14 अप्रैल से लेकर 30 जून तक कालका से शिमला के लिए चलाई जाएगी। साथ ही 15 अप्रैल से 1 जुलाई तक शिमला से कालका के लिए चलाई जानी है। लिहाजा पर्यटक समर सीजन के दौरान हैरिटेज ट्रैक पर रोमांचक सफर का लुफ्त उठा सकेंगे।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag