Vice -Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने BJP सांसदों की बुलाई बैठक

देश में उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। ऐसे में शुक्रवार को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी सांसदों की अहम बैठक होगी। इस बैठक में भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

Janbhawana Times

देश में उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। ऐसे में शुक्रवार को जेपी नड्डा(J.P.Nadda) की अध्यक्षता में बीजेपी सांसदों की अहम बैठक होगी। इस बैठक में भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे संसद परिसर में बालयोगी ऑडिटोरियम में भाजपा के सांसदों की बैठक होगी। इस मीटिंग में उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का तरीका समझाया जाएगा।

गौरतलब है कि एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़(Jagdeep Dhankhar) उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार हैं। वहीं विपक्ष की ओर साझा उम्मीदवार के तौर पर मार्गरेट अल्वा को प्रत्याशी बनाया गया है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag