'भारत में 24 करोड़ मुसलमान गर्व से रह रहे' सऊदी में ओवैसी ने किया पाकिस्तान का पर्दाफाश
सऊदी अरब में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा की पोल खोली. उन्होंने मुस्लिम देशों के सामने कहा कि भारत में 24 करोड़ मुसलमान गर्व से रह रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ देश का रुख साफ करने निकला है.

भारत द्वारा लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख को वैश्विक मंचों पर रखने के लिए कई दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न मुस्लिम देशों के दौरे पर है. इसी क्रम में बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में ग्रुप-1 का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब पहुंचा, जहां रियाद में AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला.
ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान पूरी दुनिया को यह दिखाना चाहता है कि वह एकमात्र मुस्लिम देश है और भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं. यह पूरी तरह से झूठ है.” उन्होंने बताया कि भारत में 240 मिलियन मुसलमान सम्मान, गर्व और संविधानिक अधिकारों के साथ रहते हैं. उन्होंने पाकिस्तान पर झूठा और भ्रामक प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप लगाया.
तकफीरी आतंकियों को बताया दक्षिण एशिया की तबाही की जड़
रियाद में ओवैसी ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों पर तीखा हमला करते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान इन तकफीरी आतंकियों की फंडिंग और ट्रेनिंग बंद कर दे, तो दक्षिण एशिया में स्थिरता और विकास की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी.” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ही SAARC को आगे बढ़ने से रोक रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र
AIMIM सांसद ने भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और बताया कि इसमें पाकिस्तान के 9 एयरबेस को टारगेट किया गया था. उन्होंने कहा कि भारत चाहता तो उन ठिकानों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर सकता था, लेकिन हमारा मकसद केवल उन्हें आईना दिखाना था.
FATF ग्रे लिस्ट में दोबारा हो पाकिस्तान की वापसी
ओवैसी ने पाकिस्तान को दोबारा FATF की ग्रे लिस्ट में डालने की मांग की. उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तान में फील्ड मार्शल की नियुक्ति हुई, तो एक अमेरिकी-नामित आतंकी उसके साथ मंच साझा कर रहा था. इससे पाकिस्तान की आतंकवाद में भागीदारी साफ हो जाती है.
पठानकोट हमले को याद कर पूछा – पाकिस्तान से बात किससे करें?
अपने संबोधन में ओवैसी ने पठानकोट हमले की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मिलने पाकिस्तान गए, जिसके तुरंत बाद हमारे एयरबेस पर हमला हुआ. “अगर सवाल यह है कि हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं करते, तो सवाल ये भी है – वहां बात करें तो किससे करें?” – ओवैसी ने दो टूक कहा.
इस प्रतिनिधिमंडल में ओवैसी के अलावा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, फागनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा कर रहा है ताकि वैश्विक मंचों पर भारत का आतंकवाद विरोधी दृष्टिकोण मजबूती से रखा जा सके.


