score Card

'जिनका किया अपमान, उन्हीं से वोट मांगने जा रहे', वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए स्टालिन तो बीजेपी-जेडीयू हुईं हमलावर

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बिहार दौरे ने सियासी भूचाल ला दिया है. बीजेपी और जेडीयू ने उनके पुराने विवादित बयानों को लेकर हमला बोला. स्टालिन से उदयनिधि और दयानिधि के बयान दोहराने की चुनौती दी गई. बिहारियों और सनातन धर्म पर दिए गए बयानों से विवाद गहराया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

DMK controversy: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में भागीदार बनने के लिए बिहार पहुंचे. उनके इस दौरे से सियासी तूफान खड़ो हो गया. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र उनकी यह यात्रा विपक्षी दलों के लिए नया हथियार बन गई है. खासकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने जमकर निशाना साधा है.

अगर हिम्मत है तो बयान दोहराएं

बीजेपी ने स्टालिन के बिहार आगमन से पहले ही उन्हें आड़े हाथों लिया. पार्टी के तमिलनाडु प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्टालिन को चुनौती दी कि वे बिहार में अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन और सांसद दयानिधि मारन के पुराने विवादित बयानों को सार्वजनिक रूप से दोहराएं. उन्होंने पूछा कि क्या आपमें हिम्मत है ये कहने की कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए? क्या आप यह भी कहेंगे कि ‘बिहारी तमिलनाडु में शौचालय साफ करते हैं’?

सच्चाई बताएं

तिरुपति ने आगे तंज करते हुए लिखा कि स्टालिन खुद को आत्म-सम्मान और द्रविड़ राजनीति का प्रतीक बताते हैं, तो क्या वे उन मूल्यों के साथ बिहार में खड़े हो सकते हैं? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्टालिन का बिहार दौरा नकली नैतिकता का परिचय है.

अन्नामलाई ने भी उठाए सवाल

तमिलनाडु बीजेपी नेता के. अन्नामलाई ने भी स्टालिन पर कटाक्ष किया. उन्होंने ट्वीट सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि यहां आपके और आपकी पार्टी द्वारा बिहारियों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों की सूची है. अब आप बिहार में मंच पर जाकर गर्व से यह सब कहने की हिम्मत दिखाएं.

जिनका अपमान किया, उन्ही से वोट मांगने जा रहे

बीजेपी ने स्टालिन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. तिरुपति ने कहा कि पहले तो डीएमके नेता बिहारियों को अपमानित करते हैं, फिर उन्हीं से वोट माँगने उनके राज्य पहुंच जाते हैं. यह राजनीतिक ढोंग नहीं तो और क्या है?

जेडीयू का भी विरोध

स्टालिन के बिहार दौरे पर जेडीयू ने भी नाराजगी जताई है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि राहुल गांधी उन लोगों को मंच पर ला रहे हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म और बिहारियों के डीएनए पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने यह भी पूछा कि तेजस्वी यादव कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि बिहार की जनता ऐसे गठबंधन को समर्थन देगी?

पुरानी टिप्पणियों पर विवाद

उदयनिधि स्टालिन और दयानिधि मारन के पुराने बयान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. एक वीडियो में मारन को यह कहते हुए दिखाया गया कि बिहारी तमिलनाडु में शौचालय साफ करते हैं. वहीं उदयनिधि ने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी बताया था. सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बावजूद उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया था.

calender
27 August 2025, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag