score Card

"वो पूरी तरह स्वस्थ हैं"... धनखड़ के इस्तीफे पर CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया. हालांकि, ममता बनर्जी ने उनके स्वस्थ होने का दावा करते हुए इस्तीफे पर सवाल उठाया. विपक्ष का भी मानना है कि इस्तीफे के पीछे कुछ और कारण हैं. अब हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक सभापति होंगे और जल्द ही नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होने की संभावना है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि जगदीप धनखड़ पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें किसी तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, देखते हैं आगे क्या होता है. वह स्वस्थ व्यक्ति हैं, मुझे नहीं लगता कि उनकी तबीयत में कोई दिक्कत है.”

धनखड़ और ममता की पुरानी तनातनी

जगदीप धनखड़ ने 2019 से 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था. इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कई बार तीखी बहसें और टकराव हुए थे. धनखड़ ने कई बार सोशल मीडिया के जरिए राज्य सरकार की नीतियों और फैसलों पर टिप्पणी की थी, जिससे ममता बनर्जी काफी नाराज थीं. उन्होंने एक बार तो उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक तक कर दिया था.

राज्यसभा में सत्र की अध्यक्षता के बाद इस्तीफा

धनखड़ ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्यवाही की अध्यक्षता की थी. उसी दिन शाम को उन्होंने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और डॉक्टरी सलाह मानने के लिए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

कार्यवाहक जिम्मेदारी हरिवंश के पास

भारत के संविधान के अनुच्छेद 67 (a) के तहत उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति को लिखित में इस्तीफा दे सकते हैं. जब तक नए उपराष्ट्रपति का चुनाव नहीं होता, तब तक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक रूप से जिम्मेदारी संभालेंगे.

CM ममता ने BJP पर भी साधा निशाना

धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “पहले अपने घर की आग बुझाओ, फिर दूसरों पर उंगली उठाना. बंगाल को निशाना बनाने की कोई जरूरत नहीं है.” उनके इस बयान को राजनीतिक संकेतों के तौर पर देखा जा रहा है.

जल्द होगा नए उपराष्ट्रपति का चुनाव

धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब चुनाव आयोग जल्द ही नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा कर सकता है. धनखड़ अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति बने थे और उनका कार्यकाल 2027 तक चलना था, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही पद छोड़ दिया. यह घटनाक्रम राजनीति में एक नए मोड़ की ओर इशारा करता है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े और खुलासे हो सकते हैं.

calender
22 July 2025, 09:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag