score Card

‘मैंने फ्यूल बंद नहीं किया’...विमान हादसे से पहले पायलट्स में कहासुनी! सामने आई कॉकपिट की रिकॉर्डिंग

अहमदाबाद 12 जून को लंदन के लिए उड़ान भरते ही क्रैश हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI171 हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट में सामने आया है कि टेकऑफ के ठीक बाद दोनों इंजनों में अचानक फ्यूल सप्लाई बंद हो गई, जिससे विमान कुछ ही सेकेंड में गिर पड़ा और 260 लोगों की जान चली गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरते ही क्रैश हुए एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले तकनीकी विवरण सामने आए हैं. AAIB की रिपोर्ट के अनुसार, टेकऑफ के ठीक बाद दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच महज़ एक सेकंड के भीतर 'RUN' से 'CUTOFF' में चले गए, जिससे फ्यूल सप्लाई अचानक बंद हो गई और विमान ने हवा में थ्रस्ट खो दिया. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट ने पूछा – “Why did you cutoff the fuel?”, जिस पर जवाब मिला, “मैंने नहीं किया.” इस संवाद ने हादसे में तकनीकी गड़बड़ी या मानवीय भ्रम की आशंका को जन्म दिया है. विमान 180 नॉट्स की स्पीड पर था और Ram Air Turbine के एक्टिव होने से पुष्टि होती है कि इंजन उड़ान के साथ ही फेल हो चुके थे. हादसे में 260 लोगों की जान गई, जिसमें 19 ज़मीन पर मौजूद लोग भी शामिल थे. फिलहाल जांच जारी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag