'अगर खून बहने की बात की जा रही है, तो...', बिलावल भुट्टो के बयान पर क्या बोले शशि थरूर?

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शशि थरूर ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य प्रतिक्रिया की संभावना जताई, ये कहते हुए कि भारत के पास कई विकल्प हैं.

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने इस हमले के संदर्भ में पाकिस्तान के खिलाफ स्पष्ट सैन्य प्रतिक्रिया की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा आतंकवादी हमलों से इनकार करता है, जबकि आतंकवादियों को सीमापार से प्रशिक्षण और हथियार भेजे जाते हैं. शशि थरूर के अनुसार, इस बार पाकिस्तान को एक कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि भारत के पास सैन्य, कूटनीतिक, आर्थिक और खुफिया कार्रवाई सहित कई विकल्प मौजूद हैं.

पाकिस्तान का लगातार इनकार और भारत की प्रतिक्रिया

पूर्व राजनयिक शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और उनका समर्थन करने का एक लंबा इतिहास रहा है और इसके बावजूद वो हमलों में अपनी संलिप्तता से इनकार करता है. उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट है कि आतंकवादियों को सीमापार से प्रेरित किया जाता है और उनका मार्गदर्शन किया जाता है. फिर पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेता है, लेकिन आखिरकार ये साबित हो जाता है, जिसमें विदेशी खुफिया एजेंसियों का भी योगदान होता है. शशि थरूर ने 2016 के उरी हमले और 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारतीय प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान को इससे भी सख्त जवाब मिल सकता है.

भारत की रणनीति: क्या होगी अगली प्रतिक्रिया?

शशि थरूर ने बताया कि भारत ने उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की थी और पुलवामा हमले के बाद बालकोट एयर स्ट्राइक की थी. उन्होंने कहा कि आज, मुझे लगता है कि हम उससे भी ज्यादा प्रतिक्रिया देख सकते हैं. हमारे पास कूटनीतिक, आर्थिक, खुफिया, गुप्त और प्रत्यक्ष सैन्य कार्रवाई के कई विकल्प हैं. ऐसे में एक स्पष्ट सैन्य प्रतिक्रिया से इंकार नहीं किया जा सकता. उनका कहना था कि देश इस प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहा है और कोई नहीं जानता कि ये कब और कहां होगी, लेकिन ये प्रतिक्रिया निश्चित रूप से होगी.

बिलावल भुट्टो के बयान पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया?

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो-जरदारी के खून बहने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने इसे भड़काऊ बयान बताया. उन्होंने कहा कि ये केवल उकसाने वाली बयानबाजी है. पाकिस्तानियों को ये समझना चाहिए कि वे बिना किसी जवाबदेही के भारतीयों को नहीं मार सकते. हम पाकिस्तानियों के खिलाफ कुछ नहीं करना चाहते, लेकिन अगर वे हमारे खिलाफ कुछ करेंगे, तो उन्हें जवाब के लिए तैयार रहना होगा. अगर खून बहने की बात की जा रही है, तो शायद ये पाकिस्तान के पक्ष में ज्यादा होगा.

calender
27 April 2025, 04:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag