'गलतियां नहीं होनी चाहिए...', भाजपा नेता के विवादित बयान पर अमित शाह ने दी सख्त हिदायत

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भूपेंद्र यादव ने भाजपा नेताओं को विवादास्पद बयानों से बचने की सलाह दी, खासकर विजय शाह के कर्नल कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के संदर्भ में. पचमढ़ी में आयोजित भाजपा प्रशिक्षण शिविर में संयम और जिम्मेदारी पर जोर दिया गया, जहां राज्य और केंद्रीय नेता भाग ले रहे हैं. समापन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भूपेंद्र यादव ने शनिवार को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाजपा नेताओं को विवादास्पद बयान देने से बचने की सलाह दी. दोनों मंत्रियों ने नेताओं से अपील की कि "भाषण में संयम सबसे महत्वपूर्ण गुण है" और "कभी-कभी चुप रहना बुद्धिमानी है."

मंत्री विजय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया

यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के संदर्भ में आई. मंत्री विजय शाह ने 12 मई को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल कुरैशी के बारे में एक बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद देशभर में हंगामा मच गया. विजय शाह ने कर्नल कुरैशी और अन्य महिला अधिकारियों के बारे में कथित रूप से सांप्रदायिक और लैंगिक रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका व्यापक विरोध हुआ. शाह की टिप्पणी के बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी, लेकिन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनकी टिप्पणी को "अपमानजनक" करार देते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

केंद्रीय मंत्री का सख्त संदेश

अमित शाह ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि "गलतियाँ होती हैं, लेकिन उन्हें दोहराया नहीं जाना चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि "कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी वरिष्ठ या अनुभवी क्यों न हो, उसे हमेशा विद्यार्थी ही रहना चाहिए." शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि विजय शाह की टिप्पणी एक गलती थी, लेकिन उन्हें दोहराया नहीं जाना चाहिए. भूपेंद्र यादव ने भी इस पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि "अति प्रतिक्रिया और मौखिक संयम की कमी से किसी पार्टी की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान हो सकता है."

नेताओं को संयम बरतने की सलाह

भूपेंद्र यादव ने राजनीति में संयम की महत्ता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "नब्बे प्रतिशत राजनीतिक नुकसान हर बात पर प्रतिक्रिया करने से होता है. कभी-कभी चुप रहना ही समझदारी है." उनका यह भी कहना था कि "राजनीति में, बोलने में संयम सबसे महत्वपूर्ण गुण है, विशेषकर ऐसे युग में जहां हर शब्द को बढ़ा-चढ़ाकर कहा जाता है." यादव ने पार्टी के नेताओं से अपील की कि वे सार्वजनिक रूप से बोलने से पहले सोचें और अपने पद की गरिमा बनाए रखें.

पचमढ़ी शिविर का उद्देश्य

पचमढ़ी में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य भाजपा के नेताओं को पार्टी के इतिहास, कार्य संस्कृति, सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग और संचार कौशल के बारे में शिक्षित करना था. इस शिविर में राज्य के 165 भाजपा विधायक, 29 लोकसभा सांसद और सात राज्यसभा सांसद भाग ले रहे हैं. शिविर में प्रतिभागियों को निर्देश दिया गया था कि वे निर्धारित अवकाश के अलावा मोबाइल फोन का उपयोग न करें, ताकि वे पूरी तरह से सत्रों पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

समापन समारोह में आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 

इस प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा नेताओं को और अधिक सीखने का मौका मिलेगा, ताकि वे पार्टी की कार्यशैली और सामाजिक मीडिया का बेहतर उपयोग कर सकें और एक जिम्मेदार सार्वजनिक जीवन जी सकें.
 

calender
15 June 2025, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag